Vivo T4 Pro भारत में लॉन्च: AI फीचर्स, 50 कैमरा के साथ मिलेगा 6 तक अपडेट, कीमत है इतनी
Vivo T4 Pro भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें 50 कैमरा , 6,500mAh बैटरी के साथ 6 तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। जानिए इसकी कीमत, सेल डेट और पूरी डिटेल्स।
Vivo T4 Pro 5G Launch in india
वीवो ने भारतीय बाजार में आज (26 अगस्त) नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Vivo T4 Pro लॉन्च किया है। यह फोन कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इसमें 3x ज़ूम सपोर्ट वाला 50MP का शानदार ट्रिपल कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। पावर के लिए फोन में शक्तिशाली 6,500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि फोन को छह साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा, फोन में ढेरों AI फीचर्स भी दिए है, जो यूजर एक्सपीरियंस को एकदम बदल देगा। आइए अब जानें इस हैंडसेट की कीमत और फीचर्स।
Vivo T4 Pro: इंडिया में कीमत और उपलब्धता
Vivo T4 Pro फोन को भारत में तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB विकल्प की कीमत 27,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः 29,999 रुपए और 31,999 रुपए है। यह फोन ब्लेज़ गोल्ड और नाइट्रो ब्लू रंगों में उपलब्ध है। इसकी पहली सेल भारत में 29 अगस्त से शुरू होगी, जिसे वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।लॉन्च ऑफर के तहत वीवो फोन पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इसके तहत ग्राहक फोन को यदि एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई सहित चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदते हैं, तो सीधे 3,000 रुपए की तत्काल डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें 3,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा।
इतना ही नहीं, जियो प्रीपेड सब्सक्राइबर (1,199 रुपये के प्लान पर) नए वीवो टी4 प्रो हैंडसेट के साथ दो महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप्स का मुफ्त प्रीमियम एक्सेस भी पा सकते हैं।
Vivo T4 Pro:स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो टी4 प्रो में 6.77-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसक स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और 1,500 निट्स ग्लोबल पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर मिलता है, जो 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 15-आधारित फनटच OS 15 पर रन करता है। हैंडसेट को चार साल तक प्रमुख OS अपग्रेड और छह साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।शानदार AI फीचर्स
वीवो के मुताबकि, नए T4 प्रो फोन में Google Gemini ऐप पहले से इंस्टॉल है, जो यह Gemini Live और अन्य AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिवाइस में कई शानदा एआई फीचर्स मिलते हैं, जैसे- फोन AI कैप्शन, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट और AI स्पैम कॉल प्रोटेक्शन जैसे प्रोडक्टिव फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।वहीं, कैमरा के लिए भी इसमें AI प्रोफेशनल पोर्ट्रेट, AI इरेज़ 3.0, AI मैजिक मूव, AI इमेज एक्सपैंडर और AI फोटो एन्हांस जैसे AI इमेजिंग टूल्स मिलते हैं।फोटोग्राफी के लिए, Vivo T4 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 3x ज़ूम सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और पीछे की तरफ 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में आगे की तरफ 32-मेगापिक्सल का सेंसर भी है।
शक्तिशाली बैटरी और अन्य फीचर्स
Vivo T4 Pro में 6,500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल-छींटो से पूरी सुरक्षित रहेगा। सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें गर्मी को कम करने के लिए 16,470 वर्ग मिमी का 10-लेयर VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। यह 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। हैंडसेट की मोटाई 7.53mm और वज़न 192 ग्राम है।