3X जूम के साथ आ रहा Vivo T4 Pro: मिलेगा 50MP कैमरा और AI फीचर्स, जानें फीचर्स और लॉन्च डेट
Vivo T4 Pro जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इसमें 3X पेरिस्कोप जूम, 50MP Sony कैमरा, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और AI फीचर्स मिल सकते हैं। जानें संभावित स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डिटेल्स।
Vivo T4 Pro Teased to Launch in India Soon
Vivo T4 Pro Teaser Live: वीवो भारतीय बाजार में तहलका मचाने की तैयारी में है। कंपनी बाजार में नया 5जी फोन Vivo T4 Pro को लॉन्च करने जा रहा है। आज (गुरुवार) कंपनी ने अधिकारिक तौर पर फोन का टीजर शेयर किया है। इसमें डिवाइस का रियर पैनल डिजाइन और उपलब्धता जैसे कई डिटेल्स का खुलासा किया गया है। लॉन्च के बाद Vivo T4 Pro पर फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। आइए अब जानें फोन की सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में।
Vivo T4 Pro: टीजर में दिखी कैमरा डिजाइन की झलक
Vivo ने अपने X (पहले Twitter) हैंडल के जरिए Vivo T4 Pro का टीजर शेयर किया है। हालांकि, ब्रांड डिवाइस की सटीक लॉन्च डेट को लेकर सस्पेंस बना रखा है। लेकिन वीडियो में फोन के गोल्डन फिनिश और पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल की झलक दिखती है। इसके साथ ही फोन में 3x पेरिस्कोप ज़ूम और "Tele Lens" फीचर की भी पुष्टि की गई है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया है कि इस फोन में AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स शामिल होंगे।Flipkart पर भी एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जहाँ इस फोन को "Coming Soon" टैग के साथ दिखाया गया है। यह फोन Vivo की मौजूदा T4 सीरीज़ का हिस्सा बनेगा, जिसमें पहले से ही Vivo T4 5G, T4 Lite 5G, T4R 5G और T4x 5G जैसे मॉडल मौजूद हैं।
Vivo T4 Pro: संभावित स्पेसिफिकेशन
Vivo T4 Pro में संभवतः 6.78-इंच की डिस्प्ले होगी जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा। यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 50MP Sony IMX882 सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। यह डिवाइस Vivo T3 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है। इसलिए कयास लगाए जा रहे है, इसके कुछ फीचर्स पिछले मॉडल के समान हो सकते हैं। ऐसे में आइए Vivo T3 Pro के फीचर्स भी देखें।Vivo T3 Pro: स्पेसिफिकेशन
आगामी वीवो टी4 प्रो पिछले साल लॉन्च हुए वीवो टी3 प्रो की तुलना में कई अपग्रेड लेकर आ सकता है। बता दें, Vivo T3 Pro को अगस्त 2024 में 8GB + 128GB विकल्प के लिए 24,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। भारत में इस आगामी मॉडल की कीमत 30,000 रुपए से कम होने की संभावना है।वीवो टी3 प्रो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन में 6.77 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट शामिल हैं। इसमें IP64-रेटेड बिल्ड और 50-मेगापिक्सल के सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी है।