बंपर डील!: गोल AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच पर 86% की छूट, इसमें है AI असिस्टेंट और वॉटरप्रूफ बॉडी
Fire-Boltt Phoenix Ultra Smart Watch अमेजन पर अभी पूरे 86% छूट के साथ सिर्फ 1,799 रुपए में मिल रही है। जानिए इसके फीचर्स और ऑफर प्राइस।
Fire-Boltt Phoenix Ultra Smart Watch
Fire-Boltt Phoenix Ultra Smart Watch: अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच की तलाश में हैं जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ स्मार्ट फीचर्स से भी भरपूर हो, तो आपके लिए यह मौका किसी जैकपॉट से कम नहीं। अमेजन पर चल रही डेली डेज सेल में Fire-Boltt Phoenix Ultra Smart Watch अभी पूरे 86 फीसदी की छूट के साथ लिस्ट किया गया है।
यह स्मार्टवॉच शानदार गोल AMOLED डिस्प्ले, इन-बिल्ट AI असिस्टेंट और वॉटरप्रूफ बॉडी जैसी शानदार खूबियों से लैस है। खास बात है इस घड़ी में एक्सट्रा बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। चलिए जानें इस घड़ी का ऑफर प्राइस और फीचर्स के बारें में विस्तार से ।
Fire-Boltt Phoenix Ultra Smart Watch: ऑफर प्राइस
अमेजन पर अभी फायर बोल्ट की यह घड़ी 86% की छूट के साथ ₹1,799 में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसकी M.R.P. ₹12,499 है। इस प्रकार आप एक प्रीमियम डिजाइन वाली घड़ी को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। खास बात है कि घड़ी को ICICI Bank credit card से खरीदने पर 5 से 3% तक का कैशबैक भी मिल रहा है। यह घड़ी पूरे 1 साल की वारंटी के साथ आती हैं।
Fire-Boltt Phoenix Ultra Smart Watch: फीचर्स और ऑफर्स
यह स्मार्टवॉच एक परफेक्ट लाइफस्टाइल और फिटनेस पार्टनर है, जिसमें आपको मिलती है बड़ी 1.39 इंच की HD डिस्प्ले जो 280 NITS की ब्राइटनेस के साथ किसी भी लाइटिंग में बेहतरीन विजिबिलिटी देती है। चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर धूप में, इसकी स्क्रीन पर हर चीज़ साफ और कलरफुल दिखाई देती है।
इसमें मौजूद पावर-एफिशिएंट बैटरी लंबे समय तक चलती है, जिससे बार-बार चार्ज करने की टेंशन नहीं रहती। एक बार चार्ज करने पर ये स्मार्टवॉच कई दिनों तक आपका साथ निभाती है, चाहे आप काम पर हों, यात्रा कर रहे हों या वर्कआउट में व्यस्त हों। सबसे खास बात है इसका ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर, जिससे आप सीधे अपनी कलाई से कॉल रिसीव और डायल कर सकते हैं – बिना फोन निकाले। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो हमेशा ऑन-द-गो रहते हैं।
इसके अलावा, इसमें बिल्ट-इन AI वॉइस असिस्टेंट भी है जो आपको सिर्फ वॉयस कमांड से म्यूजिक चलाने, रिमाइंडर सेट करने, मौसम जानने और कई टास्क मैनेज करने की सुविधा देता है।
फिटनेस के शौकीनों के लिए यह एक ऑल-इन-वन पैकेज है। इसमें स्टेप काउंट, हार्ट रेट, SpO2, कैलोरीज़, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स हैं। साथ ही, इसमें मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, सेडेंटरी रिमाइंडर और डेली वर्कआउट मेमोरी भी है – जो इसे बनाता है एक परफेक्ट फिटनेस वॉच।
ये भी पढ़िए...
Xiaomi Diwali 2025 TV sale: शाओमी की धांसू सेल इस दिन होगी शुरू, 4K और QLED मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट