Unix Airbuds Z4 UNO लॉन्च: मात्र ₹799 में 40 घंटे की बैटरी बैकअप, लुक भी शानदार

Unix India ने अपने नए True Wireless Stereo (TWS) ईयरबड्स- Airbuds Z4 UNO को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्टाइलिश इयरबड्स की कीमत मात्र 799 रुपए रखी है। जानें खासियत।

Updated On 2025-07-07 21:26:00 IST

Unix Airbuds Z4 UNO मात्र 799 रुपए में लॉन्च।

Unix India ने भारत में अपने लेटेस्ट True Wireless Stereo (TWS) ईयरबड्स Airbuds Z4 UNO को लॉन्च किया है। यह ईयरबड्स दमदार HD साउंड क्वालिटी, 40 घंटे की बैटरी लाइफ, और ब्लूटूथ v5.4 के साथ आते हैं। कंपनी ने इसकी कीमत भी सिर्फ ₹799 रखी है। यहां हम इस ईयरबड्स के बारे में सबकुछ बता रहे हैं।

15 मीटर तक की रेंज

Airbuds Z4 UNO में Bluetooth 5.4 टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे कनेक्टिविटी स्मूद और एनर्जी-एफिशिएंट बनती है। ये बड्स 15 मीटर तक की ट्रांसमिशन रेंज को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, ऑटो पेयरिंग और ट्रू वायरलेस कनेक्टिविटी का फीचर भी है, जिससे यूजर्स को वायर की झंझट नहीं होती।

40 घंटे का बैकअप

हर बड में 30mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, एक बार चार्ज करने पर यह कुल 40 घंटे का प्ले टाइम देता है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें Type-C पोर्ट दिया गया है, जिससे डिवाइस लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

कीमत और कलर्स

कंपनी ने Airbuds Z4 UNO को सिर्फ 799 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। इसे आप ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर्स ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह बिक्री के लिए Unix India की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart, और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Tags:    

Similar News