64MP मेन कैमरा, AI प्राइवेसी ब्लरिंग और कर्व डिस्प्ले... Tecno Pova Curve 5G ऐसे ढेरों फीचर्स के साथ 29 मई को होगा लॉन्च

टेक्नो भारत में नया स्मार्टफोन Tecno Pova Curve 5G को 29 मई को लॉन्च करने जा रहा है। फोन में शानदार 64MP कैमरा के साथ तगड़े AI फीचर्स होंगे।

Updated On 2025-05-25 14:50:00 IST

Tecno Pova Curve 5G

Tecno Pova Curve 5G India Launch Date: Tecno भारत में अपना नया Pova Curve 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। ब्रांड इस फोन को भारत में 29 मई दोपहर 12 बजे पेश करेगा। लॉन्च से पहले टेक्नो ने अपने से नए अपकमिंग फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। Tecno India और Flipkart द्वारा शेयर किए गए टीज़र में फोन का डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया गया है।

इसके मुताबिक, नया Pova Curve 5G फोन शानदार डिस्प्ले, कैमरा और स्मार्ट फीचर्स के साथ एंट्री मारेगा। फोन में 64MP मेन कैमरा के साथ स्टाइलिश डिजाइन मिलेगा, जो काफी प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि यह फोन tecno का Intelligent Signal Hub System से लैस होगा, जो नेटवर्क कवरेज को बेहतर बनाएगा। आइए अब फोन की लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारें में जानते हैं।

Tecno Pova Curve 5G में क्या मिलेगा खास?
ब्रांड द्वारा जारी टीजर के मुताबिक, Pova Curve 5G फोन का डिज़ाइन "स्टारशिप एयरोडायनामिक्स" से इंस्पायर्ड है, जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा और यह ब्लैक, सिल्वर और टील रंगों में उपलब्ध होगा। इसके बैक पैनल में एक ट्रायएंगल शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश होंगे।

कैमरा मॉड्यूल के पास दिए गए टेक्स्ट से कन्फर्म हुआ है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। सुरक्षा के लिए फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स
यह फोन रिलायबल 5G कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और इसमें Tecno का Intelligent Signal Hub System होगा, जो नेटवर्क कवरेज को बेहतर बनाएगा। इसमें Tecno की ELLA वॉयस असिस्टेंट भी दी गई है, जो AI आधारित फीचर्स जैसे: AI प्राइवेसी ब्लरिंग, Circle to Search जैसी सुविधाएं देगी, जिससे यूजर एक्सपीरियंस ज्यादा स्मार्ट और सेफ हो सके।

Tecno Pova Curve 5G के अन्य फीचर्स (अफवाह)
लीक रिपोर्ट के अनुसार, टेक्नो पोवा कर्व 5G में FHD+ AMOLED स्क्रीन और मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट होगा। इसे 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट बताती है कि डिवाइस में 5,500mAh की बैटरी हो सकती है और यह 45W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

Pova Curve 5G के लिए Flipkart एक्सक्लूसिव ऑनलाइन रिटेलर होगा, जबकि ऑफ़लाइन उपलब्धता भारत भर के विभिन्न रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से होगी।

Tags:    

Similar News