पॉपुलर ब्रांड लाया 40 घंटे तक चलवे वाले Earbuds: 50dB एडैप्टिव ANC, 0.06 सेकंड लो-लेटेंसी और दमदार साउंड से है लैस

QCY MeloBuds N20 ईयरबड्स लॉन्च किए है। इनमें 40 घंटे की लंबी बैटरी, 50dB एडैप्टिव ANC, 0.06 सेकंड लो-लेटेंसी और दमदार साउंड के साथ बजट में प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। जानिए पूरी डिटेल्स।

Updated On 2025-12-21 15:00:00 IST

QCY MeloBuds N20 Earbuds

पॉपुलर ब्रांड QCY ने अपने नए MeloBuds N20 ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है यह बड्स फुल चार्ज पर 40 घंटे तक का बैटरी प्लेबैक देने की क्षमता रखते हैं। साथ ही इनमें क्लीयर साउंड के लिए 50dB एडैप्टिव ANC भी हैं। ये ईयरबड्स 0.06 सेकंड की लो-लेटेंसी मोड के साथ गेमिंग और वीडियो देखने के लिए भी परफेक्ट हैं। बजट में प्रीमियम अनुभव देने वाले ये ईयरबड्स, लंबे प्लेबैक टाइम और एडवांस्ड नॉइज़ कैंसलेशन के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। चलिए अब इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें। 

QCY MeloBuds N20 के स्पेसिफिकेशन

MeloBuds N20 में 13mm बड़े डायनेमिक ड्राइवर और हाई-पॉलीमर डायाफ्राम दिया गया है। QCY के अनुसार, यह सेटअप लो-फ्रीक्वेंसी रेस्पॉन्स को बेहतर बनाता है और मिड-टू-हाई फ्रीक्वेंसी में वोकल और डिटेल की क्लीयर बनाए रखता है। यह सिस्टम 360-डिग्री पैनोरमिक स्पेशियल ऑडियो को सपोर्ट करता है और इसकी ट्यूनिंग NetEase Cloud Music के गोल्ड लेबल स्टैंडर्ड द्वारा सर्टिफाइड है।

इसके अलावा, QCY N20 में 6-माइक्रोफोन सिस्टम है, जो एडैप्टिव ANC के साथ आता है और 50dB तक नॉइज़ कैंसलेशन देता है। यह सिस्टम प्रति सेकंड 384,000 बार बाहर की आवाज़ को डिटेक्ट करता है और रियल-टाइम में ANC कर्व को एडजस्ट करता है। QCY के अनुसार यह बाहरी शोर का 99.6% तक हटा सकता है।

कॉल्स के लिए भी वही छह-माइक्रोफोन सेटअप इस्तेमाल होता है, जिसमें AI-बेस्ड वॉइस आइसोलेशन और विंड नॉइज़ सप्रेशन शामिल है। QCY के अनुसार, यह सिस्टम 35 km/h की तेज हवा में भी आउटडोर कॉल्स में वॉइस क्लैरिटी सुनिश्चित करता है।

डिज़ाइन और अन्य फीचर्स

प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.6 ग्राम है और इसमें तीन-पॉइंट सपोर्ट डिज़ाइन है, जो कम्फर्ट और स्टेबिलिटी बढ़ाता है। इसमें लो-लेटेंसी मोड है, जिसकी डिले केवल 0.06 सेकंड है, जो गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के लिए उपयुक्त है। बैटरी लाइफ 10 घंटे प्रति चार्ज (ANC ऑफ) और 7.5 घंटे (ANC ऑन) है। चार्जिंग केस के साथ टोटल प्लेबैक टाइम 40 घंटे (ANC ऑफ) और 30 घंटे (ANC ऑन) तक है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 6.0 सपोर्ट मिलता है, जो तीन डिवाइस तक एक साथ कनेक्ट कर सकता है।

इसके अलावा,  इसमें IPX4 वाटर रेसिस्टेंस के साथ टच कंट्रोल्स मौजूद हैं, जिनसे आप प्लेबैक, वॉल्यूम, कॉल्स, वॉइस असिस्टेंट और ANC स्विच कर सकते हैं।

QCY MeloBuds N20 की कीमत 

QCY ने चीन में MeloBuds N20 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। जहां इसकी कीमत 129 युआन (लगभग $18) रखी गई है। ईयरबड्स अब JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और ये बजट-कॉन्शियस यूजर्स को टारगेट करते हैं।

Tags:    

Similar News