Tecno Pova 7 सीरीज की कल पहली सेल: इतना सस्ता मिलेगा धांसू फीचर्स वाला 5G फोन

Tecno Pova 7 5G सीरीज की पहली सेल कल शुरू होगी। इसमें दमदार 6000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते है।

Updated On 2025-07-09 15:44:00 IST

Tecno Pova 7 And pova 7 pro 5G First Sale start Tomorrow 

Tecno ने पिछले हफ्ते भारत नई स्मार्ट सीरीज Pova 7 5G को लॉन्च किया था। इसमें दो मॉडल Tecno Pova 7 5G और Tecno Pova 7 Pro 5G शामिल हैं, जो बजट सेग्मेंट यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए है। अब आखिरकार कल यानी 10 जुलाई को यह फोन पहली भारत में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। पहली सेल के तहत हैंडसेट पर कई आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है।

यह दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट, 8GB RAM, और 6,000mAh बैटरी जैसी दमदार खूबियों के साथ आते हैं, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। आइए अब बिना देरी किए इन हैंडसेट के फीचर्स और अन्य डिटेल्स देखें।

ये भी पढ़े-ः ₹25,000 की महंगी स्मार्टवॉच लाया OnePlus: सिगंल चार्ज में चलेगी 7 दिन, जानें क्या है खास

Tecno Pova 7 5G सीरीज के फीचर्स

Tecno Pova 7 5G सीरीज़ में दोनों मॉडल्स MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट के साथ आते हैं, जो 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज के विकल्पों के साथ जोड़े गए हैं। Pova 7 5G में 6.78-इंच का Full HD+ LTPS IPS डिस्प्ले है जबकि Pova 7 Pro 5G में बेहतर 1.5K AMOLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग के साथ आती है।

दोनों फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी सपोर्ट करते हैं और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ Pro मॉडल में 30W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Pova 7 में 50MP मुख्य और सेकेंडरी लाइट सेंसर हैं, वहीं Pro मॉडल में 64MP Sony IMX682 सेंसर के साथ 8MP सेकेंडरी लेंस दिया गया है, दोनों में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ये भी पढ़े-ः ₹17,999 में भारत आया Moto G96: कर्व्ड डिस्प्ले, 33W चार्जिंग, और IP68 रेटिंग, जानिए फीचर्स

इसके अलावा, दोनों फोन Tecno के खास Delta Light Interface के साथ आते हैं, जो पीछे की तरफ लगी मिनी LED लाइट्स को म्यूजिक, नोटिफिकेशन और चार्जिंग के अनुसार एनिमेट करती हैं, साथ ही AI असिस्टेंट Ella कई भारतीय भाषाओं में मदद करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ये फोन 4x4 MIMO, VOWiFi Dual Pass और स्मार्ट सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन जैसी सुविधाएं देते हैं, जो खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं।

ये भी पढ़े-ः ₹4999 में आए सबसे सस्ते AI+ स्मार्टफोन: मिलेगा 50MP कैमरा, AI फीचर्स, 5000mAh बैटरी

TECNO POVA 7 सीरीज का ऑफर प्राइस

TECNO POVA 7 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत स्पेशल सेल में 12,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। यह फोन मैजिक सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और गीक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, TECNO POVA 7 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। Pro मॉडल डायनामिक ग्रे, नियॉन स्यान और गीक ब्लैक कलर्स में मिलेगा। ये दोनों फोन Flipkart से खरीदे जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News