₹25,000 की महंगी स्मार्टवॉच लाया OnePlus: सिगंल चार्ज में चलेगी 7 दिन, जानें क्या है खास

OnePlus Watch 3 (43mm)
X

OnePlus Watch 3 (43mm) 

OnePlus Watch 3 (43mm) को ग्लोबली लॉन्च किया है। इसके साथ ब्रांड ने फ्लैगशिप OnePlus Nord 5 सीरीज को भी पेश किया है। यहां देखें इस घड़ी की कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल।

OnePlus Watch 3 (43mm) Launched: OnePlus ने अपनी नई स्मार्टवॉच Watch 3 (43mm) के साथ वियरेबल मार्केट में फिर से दस्तक दी है। यह वॉच हल्की, कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश है, लेकिन फीचर्स के मामले में किसी से कम नहीं। Qualcomm की लेटेस्ट Snapdragon W5 चिप के साथ आने वाली यह वॉच 2GB RAM और 32GB स्टोरेज से लैस है, जो इसे स्मूद परफॉर्मेंस देती है।

7 दिन की बैटरी लाइफ, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन जैसी खूबियों के साथ यह वॉच फिटनेस लवर्स और टेक एंथूज़ियास्ट दोनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आई है। चलिए जानते हैं इसमें क्या-क्या है खास।

ये भी पढ़े-ः OnePlus Pad Lite लॉन्च: मिलेगी 9,340mAh बैटरी, 8GB रैम; जानें कीमत

OnePlus Watch 3 (43mm) के फीचर्स

OnePlus Watch 3 (43mm) में 1.32-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 466x466 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह वॉच Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon W5 Gen 1 चिपसेट और BES2800 MCU के साथ आती है, जिसे 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज का साथ मिलता है। इसका वजन सिर्फ 37.8 ग्राम है और यह देखने में कॉम्पैक्ट और प्रीमियम लगती है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और यह 6 वर्कआउट्स को ऑटोमेटिकली डिटेक्ट कर सकती है।

ये भी पढ़े-ः ₹17,999 में भारत आया Moto G96: कर्व्ड डिस्प्ले, 33W चार्जिंग, और IP68 रेटिंग, जानिए फीचर्स

इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और महिला हेल्थ ट्रैकिंग जैसे स्टैंडर्ड हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं, हालांकि इसमें टेम्परेचर सेंसर नहीं है, इसलिए 60-सेकंड हेल्थ चेक-इन सपोर्ट नहीं करता। बैटरी की बात करें तो यह स्मार्टवॉच पावर सेवर मोड में 7 दिन तक चल सकती है। इसके अलावा, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC सपोर्ट और वॉटर रेसिस्टेंस जैसी खूबियां भी दी गई हैं।

OnePlus Watch 3 (43mm) की कीमत
OnePlus Watch 3 (43mm) को कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में $299.99 की कीमत पर लॉन्च किया है, जो लगभग ₹25,000 (भारतीय मुद्रा में अनुमानित) होती है। यह कीमत इसे प्रीमियम स्मार्टवॉच सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाती है। वहीं, इसका बड़ा वर्जन OnePlus Watch 3 (46mm) $349.99 (करीब ₹29,000) में उपलब्ध है। फिलहाल इस वॉच पर कोई सीधा डिस्काउंट ऑफर नहीं है, लेकिन OnePlus एक ट्रेड-इन प्रोग्राम चला रहा है, जिसमें आप अपनी पुरानी स्मार्टवॉच एक्सचेंज करके कुछ छूट पा सकते हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story