Sennheiser लाया धमाकेदार हेडफोन: फुल चार्ज पर 60 घंटे तक सुनाएंगे म्यूजिक, जानें कीमत
Sennheiser ने भारत में Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition लॉन्च किया , जो 60 घंटे की बैटरी, ANC और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है।
Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition
Sennheiser ने अपनी 80वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत में Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition लॉन्च कर दिया है। यह नया वायरलेस हेडफोन जर्मन ग्रैफिटी आर्टिस्ट Bond Truluv के साथ मिलकर डिज़ाइन किया गया है। इसके डिज़ाइन में दिए गए येलो एक्सेंट्स Sennheiser के आइकोनिक HD 414 हेडफोन को ट्रिब्यूट देते हैं।
नए एडिशन में फीचर्स वही हैं जो स्टैंडर्ड मॉडल में मिलते हैं, जिसे भारत में सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। Sennheiser का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह हेडफोन 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।
Sennheiser Momentum 4 Wireless हेडफोन की भारत में कीमत
Sennheiser Momentum 4 Wireless 80th Anniversary Edition की भारत में कीमत ₹26,990 रखी गई है। इसे आप Sennheiser India की वेबसाइट, Amazon, और Flipkart से खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट भारत में पहले ₹34,990 में लॉन्च हुआ था।
Sennheiser Momentum 4 Wireless के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
यह हेडफोन 42mm ट्रांसड्यूसर सिस्टम से लैस है। इसका डिज़ाइन हल्का है, जिसमें पैडेड हेडबैंड, कुशन ईयरपैड्स और स्मूद हिंग दी गई है। इसमें एडाप्टिव एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड का सपोर्ट है।
यूजर्स Sennheiser की Smart Control Plus ऐप के ज़रिए इन-बिल्ट इक्वलाइज़र प्रीसेट्स, लिसनिंग मोड्स, और साउंड पर्सनलाइज़ेशन का इस्तेमाल करके ऑडियो को अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज़ कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2 दिया गया है, जो SBC, AAC, aptX और aptX Adaptive कोडेक्स सपोर्ट करता है।
इसमें 700mAh की लिथियम-आयन बैटरी है, जो पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 2 घंटे लेती है। सिर्फ 5 मिनट की क्विक चार्जिंग में यह हेडफोन 4 घंटे तक चल सकता है।