Samsung Galaxy Z TriFold: आ गया तीन बार मुड़ने वाला फोन, 200MP कैमरा और 3 डिस्प्ले से है लैस; जानें कीमत
Samsung ने आखिरकार तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च कर दिया है। इसकी सेल 12 दिसंबर से शुरू होगी। फोन में 200MP कैमरा, और बड़े 10 इंच वाइडस्क्रीन मिलते हैं। जानिए इसकी कीमत और खासियत।
तीन बार मुड़ने वाला Samsung Galaxy Z TriFold स्मार्टफोन लॉन्च हुआ।
Samsung Galaxy Z TriFold: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने आखिरकार अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च कर दिया है। यह तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन है, जो पॉकेट में फिट होने के साथ टैबलेट जैसा अनुभव भी देता है। हैंडसट में शानदार 200MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह सैमसंग का पहला डिवाइस है जिसमें दो हिंग और तीन इंटरकनेक्टेड डिस्प्ले हैं, जो मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट को पहले से कहीं ज्यादा आसान बनाते हैं। आइए अब इस तीन बार मुड़ने वाले हैंडसेट के फीचर्स औऱ कीमत के बारें में विस्तार से जानें।
Samsung Galaxy Z TriFold: क्या है खास
Galaxy Z TriFold में 10 इंच का बड़ा वाइडस्क्रीन डिस्प्ले है, जो काम करने, मनोरंजन करने और मल्टीटास्किंग के लिए टैबलेट जैसा अनुभव देता है। फोल्ड होने पर इसका 6.5 इंच का कवर स्क्रीन बाहर रहता है, जिसे रोज़मर्रा के कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग ने डिस्प्ले की क्रीज को कम करने के लिए फोल्डिंग मैकेनिज़्म और सामग्री को नया बनाया है।
इस फोन का हिंग सिस्टम अंदर की तरफ फोल्ड होता है, जिससे मुख्य स्क्रीन सुरक्षित रहती है। इसके हिंग में टाइटेनियम Armor FlexHinge और डबल रेल स्ट्रक्चर है, जो दबाव को बराबर बांटते हैं। हिंग में फोल्ड सेफ्टी अलर्ट भी है, जो बताता है अगर फोन गलत तरीके से बंद हो रहा है।
फोन की मोटाई अलग-अलग हिस्सों में 3.9 से 4.2 मिमी तक है। डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए मजबूत कोटिंग और शॉक एब्जॉर्बिंग लेयर लगी है। एल्युमिनियम फ्रेम यह सुनिश्चित करता है कि फोल्ड होने पर स्क्रीन एक-दूसरे से न छुएं।
बैटरी और कैमरा फीचर्स
TriFold में 5,600 mAh की बड़ी बैटरी है, जो तीन हिस्सों में बंटी है- हर स्क्रीन के पीछे एक सेल है। फोन के पीछे तीन कैमरे हैं: 200MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है , जो 3x ऑप्टिकल जूमिंग पावर के साथ आता है। इसके अलावा, कवर और मुख्य डिस्प्ले पर दो 10MP के सेल्फी कैमरे भी हैं।
Samsung DeX फीचर
तीन स्क्रीन की मदद से आप एक साथ तीन ऐप्स चला सकते हैं, विंडो का आकार बदल सकते हैं या पूरे 10 इंच के डिस्प्ले में वीडियो और कंटेंट देख सकते हैं। रीडिंग मोड और वर्टिकल ऐप लेआउट भी उपलब्ध हैं। सैमसंग ने Samsung DeX फीचर दिया है, जिससे यह फोन लैपटॉप की तरह चार वर्कस्पेस और पांच ऐप्स के साथ काम कर सकता है। सैमसंग के अपने ऐप्स और Google Gemini Live असिस्टेंट भी बड़े डिस्प्ले के लिए तैयार किए गए हैं।
सैमसंग Galaxy Z TriFold की कीमत और उपलब्धता
Galaxy Z TriFold सबसे पहले 12 दिसंबर को दक्षिण कोरिया में उपलब्ध होगा। इसके बाद इसे चीन, ताइवान, सिंगापुर और UAE में भी लॉन्च किया जाएगा। अमेरिका में यह फोन 2026 की पहली तिमाही में आएगा। सैमसंग ने अभी इसकी कीमत नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह Z Fold सीरीज से महंगा होगा।