Samsung Galaxy S25 FE की सेल शुरू: 50MP कैमरा फोन पर मिल रही ₹5,000 की छूट, 7 साल चलेगा नॉन-स्टॉप

Samsung Galaxy S25 FE की सेल शुरू हो चुकी है। पहली सेल में फोन पर 5000 रुपए तक कैशबैक के साथ कई अन्य खास ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जानिए इसकी पूरी डिटेल्स।

Updated On 2025-09-30 15:18:00 IST

Samsung Galaxy S25 FE Goes on Sale in India

Samsung Galaxy S25 FE की भारत में आज से सेल शुरू हो चुकी है। सैमसंग ने यह लेटेस्ट ‘Fan Edition’ फोन भारत में 15 सितंबर को लॉन्च किया था। हैंडसेट में Exynos 2400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन में 7 साल तक के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। यानी आपका फोन सालों तक अपडेटेड और सुरक्षित रहेगा।

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में पीछे की तरफ 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। खास बात है कि पहली सेल के तहत फोन पर शानदार ऑफर और डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइए अब बिना देरी किए डिवाइस के फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारें में जानें।

Samsung Galaxy S25 FE की भारत में कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy S25 FE तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत ₹59,999 है, 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹65,999 में मिलता है, जबकि 512GB स्टोरेज वाला टॉप मॉडल ₹77,999 का है।

कंपनी ने कई आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिनमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ₹5,000 का कैशबैक शामिल है। इसके अलावा, ग्राहकों को 24 महीने तक ब्याज मुक्त EMI विकल्प भी दिया जा रहा है।

Galaxy Buds 3 FE खरीदने पर ₹4,000 की छूट और 2 साल की स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान ₹4,199 में उपलब्ध है। खास ऑफर के तहत 256GB वेरिएंट से 512GB स्टोरेज अपग्रेड भी सिर्फ ₹12,000 में किया जा सकता है, जो सीमित अवधि के लिए है। फोन Navy, Jet Black, और White रंगों में आता है और इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, एक्सक्लूसिव स्टोर, अधिकृत रिटेलर और प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 FE के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी S25 FE फोन एंड्रॉइड 16-बेस्ड वन UI 8 पर चलता है। इसमें 6.7-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 1,900 निट्स की पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर की सुविधा मिलती है। फोन की स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन भी है।

नए 'फैन एडिशन' हैंडसेट में Exynos 2400 चिपसेट, 8GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। सैमसंग गैलेक्सी S25 FE अपने पिछले मॉडल की तुलना में 13 प्रतिशत बड़े वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम से लैस है। कंपनी ने गैलेक्सी S25 FE के लिए सात साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है।

फ़ोटो और वीडियो के लिए, सैमसंग गैलेक्सी S25 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल सेंसर है। आगे की तरफ़, इसमें 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फ़ोन कई AI-पावर्ड फीचर्स जैसे जेनरेटिव एडिट, गूगल सर्कल टू सर्च और जेमिनी लाइव को भी सपोर्ट करता है।

इसमें 4,900mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी S25 FE 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। टेक दिग्गज के अनुसार, यह फ़ोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग प्राप्त है। इसकी मोटाई 7.4 मिमी और वज़न लगभग 190 ग्राम है।

Tags:    

Similar News