Samsung के 5G फोन पर धमाका ऑफर: लॉन्च प्राइस से ₹19 हजार कम हुई कीमत, अमेजन सेल में मची लूट

अमेजन सेल में Samsung Galaxy A55 5G फोन पर तगड़ी डील मिल रही हैं। इस समय ग्राहक इस 32MP सेल्फी कैमरा वाल फोन को सीधे 19 हजार रुपए सस्ता खरीद सकते हैं। जानिए पूरी डिटेल्स।

Updated On 2025-09-18 13:40:00 IST

Samsung Galaxy A55 5G Amazon price 

क्या आप सैमसंग का नया शानदार 5G फोन लेने का सोच रहे हैं, तो यह एकदम सही मौका है। अमेजन की डेली डेज सेल में सैमसंग के लेटेस्ट Samsung Galaxy A55 5G फोन पर तगड़ी डील मिल रही है। इस समय ग्राहक इस फोन 19 हजार रुपए से अधिक की छूट के साथ हैंडसेट को अपना बना सकते हैं।

खास बात है कि इसपर आपको अलग से बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस की सुविधा भी दी जा रही है। जानिए अब इसका पूरा ऑफर प्राइस और फीचर्स।

Samsung Galaxy A55 5G का ऑफर प्राइस

Samsung Galaxy A55 5G का 8+128gb वेरिएंट इस समय अमेजन पर 44% की छूट के साथ सिर्फ ₹23,999 में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसकी M.R.P ₹42,999 है। इस प्रकार आप पर फोन पर सीधे 19 हजार रुपए की तगड़ी बचत कर सकते हैं।

खास बात है कि फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर आपको 5 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा फोन पर emi ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A55 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A55 5G फोन शानदार 6.6” FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Vision Booster शामिल है। इसकी मेटल बॉडी और नया की-आइलैंड डिज़ाइन हाथ में बेहतर ग्रिप देता है।

AI फीचर्स जैसे Circle to Search, फोटो एडिटिंग, और Object Eraser से यूज़ करना और आसान हो गया है। 5000mAh की बड़ी बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक चल सकती है।

फोन को Corning Gorilla Glass Victus+ और IP67 रेटिंग से मज़बूती मिली है। इसमें दमदार Exynos 1480 प्रोसेसर और बेहतर हीट कंट्रोल के लिए बड़ी वेपर चेंबर दी गई है। 4 साल तक OS अपडेट, Samsung Knox सिक्योरिटी, और Samsung Wallet जैसी सुविधाओं के साथ यह फोन फ्यूचर के लिए पूरी तरह तैयार है।

ये भी पढ़ेः- CMF Headphone Pro: ओवर-ईयर हेडफोन भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, टीजर में दिखा दमदार लुक

AI वाला स्मार्ट चश्मा लाया Meta: मोबाइल के जैसे कर सकेंगे यूज, मिलेगा 12MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले

Tags:    

Similar News