Red Magic 11: जल्द आ रहा दुनिया का पहला IP68 रेटेड इन-बिल्ट फैन कूलिंग स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास
Nubia नया Red Magic 11 फोन जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। यह दुनिया का पहला इन-बिल्ट कूलिंग वाला फोन होगा, जो IP68 रेटिंग से लैस होगा। जानें इसकी लॉन्च डेट और खास फीचर्स।
Red Magic 11
Red Magic 11 Launched Soon: गेमिंग स्मार्टफोन की दुनिया में Nubia एक बड़ा नाम है, और अब कंपनी एक बार फिर धमाल मचाने जा रही है। Nubia का आगामी फ्लैगशिप डिवाइस Red Magic 11 को लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक रिपोर्ट की मानें तो यह हैंडसेट अक्टूबर या नवंबर में डेब्यू कर सकता है।
विश्वसनीय टिप्सटर Digital Chat Station ने एक वीबो पोस्ट में Red Magic 11 के एक अहम फीचर का खुलासा किया है। इसके मुताबिक, यह दुनिया का पहला फोन होगा, जो IP68 सर्टिफाइड वॉटरप्रूफ बॉडी से लैस होगा, साथ ही इसमें इन-बिल्ट कूलिंग फैन की भी सुविधा मिलेगी। अब तक बाजार में इस सेगमेंट के जितने भी डिवाइस उतारे गए है, उनमें फैन-कूलिंग की सुविधा है लेकिन IP रेटिंग के मामले में कमजोर रहे हैं। जानिए Red Magic 11 में क्या होगा खास?
Red Magic 11 आएगा IP68 रेटिंग के साथ
Nubia अपने Red Magic सीरीज के फोनों में कई वर्षों से इन-बिल्ट कूलिंग फैन दे रही है। लेकिन जब बात IP रेटिंग की आती है, तो यह अब तक IP54 तक ही सीमित रही है, जैसा कि Red Magic 10 सीरीज के मॉडल्स – जैसे कि Magic 10 Pro, 10 Pro+, 10 Air, 10S Pro, और 10S Pro+ में देखा गया है। हालांकि, DCS की लीक बताती है कि Red Magic 11 में बेहतरीन डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस (IP68) दी जाएगी।
पहली बार इन-बिल्ट फैन और IP68 साथ-साथ
टिप्सटर के अनुसार, आगामी Red Magic 11 में अपग्रेडेड कूलिंग फैन होगा। इस तरह यह पहली बार होगा जब कोई स्मार्टफोन इन-बिल्ट फैन के साथ-साथ IP68 रेटिंग भी प्रदान करेगा, यानी यह फोन धूल और पानी से बेहतर तरीके से सुरक्षित रहेगा।