Realme P5: 10,000mAh बैटरी वाला पावरफुल फोन जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर टीजर हुआ लाइव
Realme P5 जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है।इसका टीजर Flipkart पर लाइव हो चुका है, जहां इसकी पहली झलक देखने को मिलती हैं। देखिए फोन की पूरी डिटेल्स।
Realme P5 India Launched Update
Realme P5 India Launched Update: Realme जल्द ही अपनी P सीरीज में एक नया पावरफुल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले इस अपकमिंग Realme P सीरीज हैंडसेट की एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लाइव कर दी गई है, जिससे इसकी उपलब्धता की पुष्टि होती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन का नाम, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक टिप्स्टर का दावा है कि इस नए स्मार्टफोन को Realme P5 के नाम से मार्केट में पेश किया जाएगा।
हाल ही में एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि Realme P सीरीज का एक फोन 10,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। बता दें कि Realme P4 5G को भारत में अगस्त 2025 में 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था।
Flipkart पर लाइव हुआ टीजर
Realme P सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के लिए Flipkart पर लाइव माइक्रोसाइट से इसके जल्द लॉन्च और ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि होती है। कंपनी ने माइक्रोसाइट पर Realme P1 से लेकर Realme P4 तक की लॉन्च टाइमलाइन भी दिखाई है। इसके अलावा, X (पहले Twitter) यूज़र Tech Home का दावा है कि यह माइक्रोसाइट नए Realme P5 के लिए ही है।
Realme P5 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
कथित तौर पर Realme P5 में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। अगर यह सही साबित होता है, तो यह वही फोन हो सकता है जिसे हाल ही में Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर RMX5107 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था।
टिप्स्टर Debayan Roy के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा, 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल हो सकता है। फोन में कर्व्ड बैक पैनल, प्लास्टिक फ्रेम और स्क्वायर शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल दिए जाने की उम्मीद है।
Realme P4 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme का आने वाला फोन, Realme P4 5G का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। Realme P4 5G को भारत में अगस्त 2025 में ₹18,499 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था (6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट)। यह फोन Engine Blue, Forge Red और Steel Grey कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
इसमें 7,000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, हैंडसेट में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है। Realme P4 5G में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। कैमरा सेटअप में 50MP मेन कैमरा + 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।