आ गए Realme P4 Pro और Realme P4 5G: मिलेगी दमदार 7000mAh बैटरी, AI कैमरा और धांसू फीचर्स, जानें कीमत
Realme ने भारत में Realme P4 Pro और Realme P4 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए। इनमें 7000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और AI कैमरा फीचर्स मिलते हैं। जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन।
Realme P4 Pro and Realme P4 5G Launch in india
Realme ने आखिरकार आज (बुधवार) भारत में अपनी पॉपुलर P4 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए है। इस लाइनअप में Realme P4 Pro 5G और बेस मॉडल Realme P4 5G शामिल हैं। दोनों फोन में AI-सपोर्टेड 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे और 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है।
Realme P4 5G मॉडल में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है, जबकि Pro वेरिएंट में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर लगा है। दोनों फोन में AI-सपोर्टेड Hyper Vision चिपसेट भी दिया गया है, जो डिस्प्ले परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है। जानिए इनकी कीमत, फीचर्स की पूरी डिटेल।
Realme P4 Pro 5G और Realme P4 5G की कीमत और उपलब्धता
Realme P4 Pro 5G की कीमत भारत में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹24,999 से शुरू होती है। 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹26,999 और ₹28,999 है। यह फोन Birch Wood, Dark Oak Wood और Midnight Ivy रंगों में आता है।
इस फोन पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स से ₹3,000 का डिस्काउंट, ₹2,000 का एक्सचेंज ऑफर और 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI सुविधा भी मिलेगी। यह फोन 27 अगस्त दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
वहीं, Realme P4 5G के बेस वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत ₹18,499 से शुरू होती है। 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹19,499 और ₹21,499 है। यह मॉडल Engine Blue, Forge Red और Steel Grey रंगों में आता है। इस फोन पर भी चुनिंदा बैंक कार्ड्स से ₹2,500 का ऑफर और ₹1,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इसका Early Bird सेल 20 अगस्त शाम 6 बजे से 10 बजे तक सीमित समय के लिए होगा, जबकि 25 अगस्त से इसे सभी चैनलों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
दोनों मॉडल Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए मिलेंगे।
Realme P4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Realme P4 Pro 5G में 6.8 इंच का फुल-HD+ (1080×2800 पिक्सल) AMOLED 4D Curve+ डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी मिला है। यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 SoC से लैस है, जिसमें 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6 पर चलता है।
इसमें AI-सपोर्टेड Hyper Vision चिपसेट भी है, जो गेमिंग, क्लैरिटी, फ्रेम रेट और लाइटिंग में सुधार करता है। बताया गया है कि यह फोन BGMI को 1.5K रेजोल्यूशन और 144fps पर आसानी से चला सकता है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 7,000 वर्ग मिलीमीटर AirFlow VC कूलिंग सिस्टम है। AI फीचर्स में AI Landscape, AI Snap Mode, AI Party Mode और AI Text Scanner शामिल हैं।
कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 50MP OV50D फ्रंट कैमरा शामिल है। दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर सपोर्ट करते हैं।
बैटरी 7,000mAh की है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन IP65 और IP66 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन की मोटाई 7.68mm और वजन 187 ग्राम है।
Realme P4 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Realme P4 5G में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और Hyper Vision चिप है। फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज उपलब्ध है। यह Android 15 बेस्ड Realme UI 6 पर चलता है। P4 Pro की तरह ही इसमें AirFlow VC कूलिंग सिस्टम भी है।
कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 16MP सेल्फी कैमरा है। AI फीचर्स में AI Edit Genie और AI Travel Snap शामिल हैं। Realme P4 5G भी 7,000mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग, IP65/IP66 रेटिंग, और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इसका प्रोफाइल 7.58mm पतला है।