Realme P4 Pro आज मिलेगा पूरे ₹5,000 सस्ता: सिर्फ 12 घंटे के लिए खुली खास सेल, तुरंत करें ऑर्डर!

Realme P4 Pro 5G आज 12 घंटे की स्पेशल सेल में ₹5,000 की छूट के साथ सिर्फ ₹19,999 में उपलब्ध। जानें ऑफर्स, कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी।

Updated On 2025-08-29 10:12:00 IST

realme p4 pro 12 hour special sale,

Realme P4 Pro Sale: अगर आप एक प्रीमियम फीचर्स वाला बजट दाम में 5G स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो आज आपके पास सुनहरा मौका है। Realme ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन P4 Pro 5G को एक बार फिर स्पेशल सेल के साथ मार्केट में उतारा है। इसके तहत यूजर्स इस लेटेस्ट फोन को पूरे ₹5,000 तक की छूट खरीद सकते हैं। यह एक्सक्लूसिव सेल केवल आज, 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक यानी कुल 12 घंटे तक ही उपलब्ध रहेगी। इस लिमिटेड टाइम ऑफर में ग्राहक बैंक और एक्सचेंज बोनस के जरिए P4 Pro को सिर्फ ₹19,999 की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। 

Realme P4 Pro 5G: ऑफर प्राइस

Realme ने पिछले सप्ताह भारत में P4 Pro स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसकी पहली सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे हुई थी। अब कंपनी ने आज यानी 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर आधी रात तक चलने वाली विशेष 12 घंटे की बिक्री की पुष्टि की है।

इस फ्लैश सेल में Realme P4 Pro के तीनों वेरिएंट्स पर शानदार छूट मिल रही है। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹28,999 में आता है, लेकिन बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के बाद इसकी कीमत ₹23,999 हो जाती है।

वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹26,999 में उपलब्ध है, जो ऑफर्स के बाद ₹21,999 हो जाता है। बेस मॉडल, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है, ₹24,999 में लिस्ट है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत सिर्फ ₹19,999 हो जाती है। सभी वेरिएंट्स में तीन महीने की नो-कोस्ट EMI का विकल्प भी दिया गया है। इस फोन को आप Flipkart, realme.com और अन्य रिटेल स्टोर्स से आसानी से खरीद सकते हैं।।

Realme P4 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स

Realme P4 Pro में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2800×1280 पिक्सल है, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस। यह स्क्रीन 100% DCI-P3 कलर गैमट, 4608Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, फुल-ब्राइटनेस DC डिमिंग को सपोर्ट करती है और Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्टेड है।

फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 722 GPU है। यह 8GB या 12GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Android 15 आधारित realme UI 6.0 शिप होता है।

कैमरा सेटअप

पीछे की तरफ 50MP Sony IMX896 सेंसर है जिसमें OIS और f/1.8 अपर्चर है, साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps तक सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा 50MP OV50D सेंसर के साथ f/2.4 अपर्चर में है, जो 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, Hi-Res ऑडियो और USB Type-C ऑडियो भी शामिल है। यह IP68 और IP69 रेटेड है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, Beidou, और USB Type-C 2.0 शामिल हैं। यह 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन का आकार 162.27×76.16×7.68 मिमी है और इसका वजन 189g है।

Tags:    

Similar News