20 अगस्त को Realme ला रहा दो 5G फोन: मिलेगी 7,000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, जानें कीमत
रियलमी भारत में दो नए फोन Realme P4 5G और P4 Pro 5G को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है, इसमें 7,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग जैसे पावरफुल फीचर्स होंगे।
Realme P4 and Realme P4 Pro 5G
Realme P4 5G Series india Launch Date: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर P सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने पु्ष्टि की है कि नए Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G को इंडिया में 20 अगस्त को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले सीरीज के फीचर्स और खासियतों का खुलासा अब कंपनी ने Flipkart की माइक्रोसाइट के जरिए कर दिया है।
इन दोनों हैंडसेट को मिड रेंज सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो बजट रेंज में प्रीमियम एक्सपीरियंस देने का वादा करते है। इनमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी, 80W सुपरफास्ट चार्जिंग, और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। वहीं, प्रो वेरिएंट में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 6,500 निट्स तक की ब्राइटनेस जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस शामिल हैं।
Realme P4 5G, P4 Pro 5G के कंफर्म फीचर्स
रियलमी ने मंगलवार को अधिकारिक तौर पर दोनों के फोन के मुख्य फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इसके मुताबिक, Realme P4 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 अल्ट्रा 5G चिपसेट के साथ एक समर्पित Pixelworks चिप होगी। इसमें 6.77-इंच HyperGlow AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और कुछ मामलों में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी। स्क्रीन 3,840Hz पल्स-विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग, हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट और फ़्लिकर रिडक्शन को भी सपोर्ट करेगी।Realme P4 5G में 7,000mAh की टाइटन बैटरी होगी जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि यह हैंडसेट बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) गेमप्ले के लिए 11 घंटे तक का समय देगा। कंपनी ने यह भी कहा कि आगामी Realme फ़ोन 25 मिनट में लगभग 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। यह रिवर्स चार्जिंग, AI स्मार्ट चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आएगा। तापमान को बनाए रखने के लिए, इसमें 7,000 sq mm एयरफ़्लो VC कूलिंग सिस्टम होगा।
Realme P4 Pro 5G की खासियतें
दूसरी ओर, Realme P4 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट होगा, जो एक सपोर्टेड HyperVision AI GPU के साथ जुड़ा होगा। कंपनी के अनुसार, फोन की मोटाई 7.68 मिमी होगी। बेस मॉडल की तरह, Realme P4 Pro 5G में भी 7,000mAh की बैटरी होगी जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जो बेस वेरिएंट के समान समय में चार्ज होगी। फोन 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। दावा किया गया है कि यह 90FPS पर आठ घंटे से ज़्यादा का BGMI गेमप्ले प्रदान करता है। इसमें मानक Realme P4 5G वाला कूलिंग सिस्टम भी है।Realme P4 Pro 5G में हाइपग्लो AMOLED 4D कर्व+ डिस्प्ले 144Hz पर रिफ्रेश होता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 6,500 निट्स है, यह HDR10+ सर्टिफिकेशन और 4,320Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के आई प्रोटेक्शन फ़ीचर्स को TÜV Rheinland द्वारा भी प्रमाणित किया गया है।
Realme P4 5G सीरीज की कीमत
Realme के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड Francis Wong ने पुष्टि की है कि Realme P4 5G और P4 Pro 5G दोनों की कीमत भारत में ₹30,000 से कम होगी। साथ ही यह भी संकेत दिए कि इस बार कोई "Ultra" मॉडल पेश नहीं किया जाएगा।