₹9000 से कम में आया Realme का नया Tough Phone: ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं होगा खराब, जानें क्या है खास

Realme Note 70T को यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया है। जहां इसकी कीमत 89 यूरो यानी करीब 9 हजार रुपए रखी गई है। यह एक फौलादी फोन है, जो ऊंचाई से गिरने पर भी खराब नहीं होगा।

Updated On 2025-08-02 13:31:00 IST

Realme Note 70T

Realme Note 70T Launched: भारत में बजट स्मार्टफोन की रेंज में Realme ने एक और मजबूत दावेदार उतारा है। इसका नाम Realme Note 70T है, जो न सिर्फ किफायती है, बल्कि अपनी Tough बिल्ड क्वालिटी के लिए भी खास है। इस हैंडसेट को यूरोपीय बाजार में सिर्फ ₹9000 से कम कीमत में पेश किया गया है। फोन की सबसे खास बात है कि यह MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे ऊंचाई से गिरने, झटकों और कठोर वातावरण में भी सुरक्षित बनाए रखता है।

इसके अलावा, हैंडसेट में बड़ी 6000mAh बैटरी, Android 15, और 90Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स है, जो रियलमी के इस टफ स्मार्टफोन को बजट प्राइस सेगमेंट में एक दमदार विकल्प बनाते हैं। आइए जानते हैं इस फोन की सारी खूबियाँ।

Realme Note 70T में क्या है खास? 

रियलमी के इस हैंडसेट में 6.74 इंच का IPS LCD पैनल है, जो HD+ (720 x 1600 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 563 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Unisoc T7250 चिपसेट है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इस फोन में 4GB रैम दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ाकर 12GB तक किया जा सकता है। स्टोरेज के लिए इसमें तीन विकल्प मिलते हैं – 64GB, 128GB और 256GB।

कैमरा और सॉफ्टवेयर
फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मिलता है। वहीं पीछे की तरफ फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल (OmniVision OV13B10 सेंसर) दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Realme UI 5 के साथ प्री-लोडेड आता है।

कनेक्टविटी के लिए इसमें, डुअल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2, GPS, NFC और USB-C पोर्ट मिलता है। साथ ही सुरक्षा के लिए आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस में Pulse Light नोटिफिकेशन LED, IP54 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन (अत्यधिक परिस्थितियों में टिकाऊपन) जैसी खूबियां शामिल है।

कीमत और उपलब्धता

Realme Note 70T को 89 यूरो यानी करीब 8,938 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह दो रंगों में उपलब्ध है: Obsidian Black और Beach Gold। फिलहाल, कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही दक्षिण-पूर्वी एशियाई बाजारों में भी उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़िए...

12 अगस्त को आ रहा Vivo V60 5G: ₹40,000 से कम होगी कीमत, मिलेगा 10x जूम कैमरा और 6,500mAh बैटरी

सिर्फ ₹5,500 में Redmi का नया 27-इंच मॉनिटर लॉन्च: स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

Tags:    

Similar News