8 हजार से कम मे AI वाला फोन: 300% अल्ट्रा वॉल्यूम के साथ मिलेगी पावरफुल 6300mAh बैटरी, अभी करें ऑर्डर

Budget Phone under 8K: यदि आप सस्ता-सुंदर-टिकाऊ फोन चाहते हैं, तो एक बार Realme Narzo 80 Lite 4G पर विचार कर सकते हैं। इसकी कीमत आपके बजट के अंदर है , जो 6300mAh बैटरी, 300% अल्ट्रा वॉल्यूम जैसे फीचर्स से लैस है।

Updated On 2025-09-07 16:04:00 IST

realme NARZO 80 Lite 4G 

Budget Phone under 8K: अगर आप 8 हजार से कम में बढ़िया स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं, तो अब इंतजार खत्म हुआ। दरअसल रियलमी ने अपनी बजट सेगमेंट में एक दमदार फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन realme NARZO 80 Lite 4G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है।

यह स्मार्टफोन बेहद स्लीक और पतले डिजाइन के साथ आता है। इसमें शक्तिशाली 6300mAh की बड़ी बैटरी मिलती हैं। साथ ही इसमें 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मिलता है।यदि आपको फोन में तेज आवाज सुनना पसंद है, तो यह आपके लिए परफेक्ट है। इसके अलावा, यह फोन यूजर्स के बेस्ट है, जो पहली बार फोन का इस्तेमाल कर रहे हो या फिर कम दाम मे भरपूर फीचर का लुफ्त उठाना चाहते हो। चलिए अब बिना देरी किए डिवाइस के फीचर्स और ऑफर प्राइस के बारें में विस्तार से जानते हैं।

realme NARZO 80 Lite 4G का ऑफर प्राइस 

अमेजन पर अभी यह सिर्फ ₹7,299 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसका असल प्राइस ₹8,999 है, लेकिन अभी आप इसे 19 फीसदी की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा,  यूजर्स को 700 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए कंपनी की शर्तें भी। यदि आप इन शर्तों को पूरा कर लेतें है, तो फोन को 7 हजार रुपए से भी कम में अपना बना सकते हैं। 

वहीं, डिवाइस पर EMI ऑप्शन और एक्सचेंज बोनस की सुविधा भी दी जा रही हैं। चलिए अब एक नजर हैंडेसेट की विशेषताओं पर भी डालें। 

realme NARZO 80 Lite 4G के फीचर्स  

Realme Narzo 80 Lite 4G में 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। यह 7.94mm पतले प्रोफाइल के साथ एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें आर्मर शेल प्रोटेक्शन, मज़बूत कोने और पानी व धूल से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग जैसे टिकाऊ फीचर्स भी हैं। इसमें पल्स लाइट भी है, जिसमें 5 कस्टमाइज़ेबल ग्लोइंग मोड हैं।

परफॉर्मेंस के लिए, स्मार्टफोन Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 4GB रैम और 12GB तक वर्चुअल रैम के साथ आता है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए AI बूस्ट, AI कॉल नॉइज़ रिडक्शन 2.0 और स्मार्ट टच जैसे फीचर्स भी हैं। यह Android 15 पर आधारित realme UI 6.0 पर चलता है।

फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, Realme Narzo 80 Lite 4G में 13MP का AI रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। यूजर्स AI- पावर्ड फीचर्स जैसे AI सीन एन्हांसमेंट का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, Realme Narzo 80 Lite 4G में 6300mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 



  

Tags:    

Similar News