Realme GT 8 Series अक्टूबर में होगी लॉन्च: मिलेगा Snapdragon 8 Elite 2 और 200MP पेरिस्कोप कैमरा, जानें संभावित कीमत
Realme ने पुष्टि की है कि GT 8 सीरीज अक्टूबर में लॉन्च होगी। इसमें Snapdragon 8 Elite 2 चिप, 200MP पेरिस्कोप कैमरा, 7,000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां मिलेंगी।
Realme GT 8 Series
Realme GT 8 Series launch date: अगले महीने से फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की नई खेप बाजार में आने वाली है और इसी कड़ी में Realme ने अपने नए GT 8 सीरीज के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट वांग वेई ने बताया कि Realme GT 8 और GT 8 Pro को अक्टूबर में पेश किया जाएगा। वांग ने यह भी कहा कि इस बार डिजाइन पूरी तरह नया होगा और इसमें ऐसे फीचर्स होंगे जो यूजर्स को चौंका देंगे।
Realme GT 8 Series की खूबियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, GT 8 और GT 8 Pro में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite 2 (SM8850) प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इन्हें सीधे टॉप-एंड एंड्रॉयड फोन्स की रेस में खड़ा करेगा। GT 8 Pro में 6.85 इंच का फ्लैट 2K OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसे सैमसंग ने बनाया है। इसके साथ AR एंटी-ग्लेयर कोटिंग भी होगी, जो गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में देखने को मिलती है।
Realme GT 8 Pro में 7,000mAh+ की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। साथ ही, फोन में मेटल मिडल फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे मजबूत बनाएगा।
कैमरा और सिक्योरिटी फीचर्स
कैमरा डिपार्टमेंट में सबसे बड़ा अपग्रेड हो सकता है 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, जो संभवतः सैमसंग का HP9 होगा। यही कैमरा Oppo Find X9 Pro में भी आने की अफवाह है। सुरक्षा के लिए फोन में 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और मेटल फ्रेम मिलेगा।
कीमत और उपलब्धता
हालांकि कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले साल का Realme GT 7 Pro 3,599 युआन (लगभग ₹30,000) में लॉन्च हुआ था। ऐसे में GT 8 Pro की कीमत भी इसी रेंज में या थोड़ी ज्यादा हो सकती है।