Realme GT 7 Pro हुआ सस्ता: पूरे ₹10,000 की छूट के साथ करें ऑर्डर, अमेजन सेल में मची लूट
Amazon Great Republic Day Sale 2026 में Realme GT 7 Pro पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक अभी इस पावरफुल हैंडसेट को शानदार ₹10,000 से ज्यादा की छूट के साथ इसे अपना बना सकते हैं। जानिए ऑफर प्राइस और पूरी डिटेल्स।
Amazon Great Republic Day Sale 2026
अगर आप लंबे समय से एक पावरफुल प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो अब सही मौका है। Amazon Great Republic Day Sale 2026 के तहत Realme GT 7 Pro की कीमत में पूरे ₹10,000 की बड़ी कटौती की गई है। दमदार Snapdragon प्रोसेसर, शानदार AMOLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ यह फोन अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है। सीमित समय के लिए चल रही इस सेल में ग्राहक इसे जबरदस्त ऑफर्स के साथ ऑर्डर कर सकते हैं, ऐसे में अमेजन पर खरीदारी की होड़ मच गई है। इसलिए फटाफट बिना देरी किए इस हैंडसेट का ऑफर प्राइस और डील चेक करें और तुरंत फोन ऑर्डर करें।
Realme GT 7 Pro पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Realme GT 7 Pro को Amazon पर ₹10,001 की फ्लैट छूट के बाद ₹49,998 में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर अतिरिक्त ₹1,000 का डिस्काउंट भी मिल सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म खरीदारों को नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी दे रहा है, जिसकी शुरुआत ₹1,758 प्रति माह से होती है।
अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो Amazon का एक्सचेंज प्रोग्राम भी उपलब्ध है। पुराने डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन के आधार पर आपको ₹42,000 तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है।
Realme GT 7 Pro के फीचर्स
Realme GT 7 Pro में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक जाती है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। यह डिवाइस बॉक्स से बाहर Realme UI 6.0 पर चलता है, जो आने वाले Android 15 OS पर आधारित है। इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर (3x ऑप्टिकल ज़ूम तक) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।