100W के धांसू साउंड वाला ब्लूटूथ Speaker लाया boAt: फुल चार्ज पर चलेगा 15 घंटे तक, जानिए कीमत-फुल डिटेल्स
boAt Nirvana Luxe Bluetooth Speaker भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 100W साउंड, 360° स्पैशियल ऑडियो, LDAC सपोर्ट और 15 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। जानें कीमत, फीचर्स और पूरी डिटेल।
ऑडियो लवर्स और पार्टी पसंद करने वालों के लिए boAt ने भारत में अपना नया पावरफुल Bluetooth स्पीकर Nirvana Luxe लॉन्च कर दिया है। यह स्पीकर 100W के धांसू साउंड आउटपुट, दमदार बास और 360-डिग्री स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है, जो घर की पार्टी से लेकर आउटडोर गैदरिंग तक माहौल बना देता है। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर फुल चार्ज पर 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। इसके साथ ही इसमें LDAC सपोर्ट, LED लाइटिंग और लेटेस्ट कनेक्टिविटी जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं boAt Nirvana Luxe की कीमत और इसकी पूरी डिटेल्स।
boAt Nirvana Luxe Bluetooth Speaker के फीचर्स
boAt Nirvana Luxe में 100W का boAt Signature Sound मिलता है, जो फोर-स्पीकर सेटअप के साथ आता है। इसमें हाई फ्रिक्वेंसी के लिए दो 1.25-इंच ट्वीटर और गहरे बास के लिए दो 3-इंच सबवूफर दिए गए हैं। यह स्पीकर 360-डिग्री स्पैशियल ऑडियो को सपोर्ट करता है, जिससे आवाज़ पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है, न कि किसी एक दिशा से आती हुई महसूस होती है। बड़े स्पेस के लिए इसमें ब्रॉडकास्ट मोड भी दिया गया है, जिसकी मदद से कई Nirvana Luxe स्पीकर्स को वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर एक साथ एक ही ऑडियो चलाया जा सकता है।
ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए यह स्पीकर LDAC सपोर्ट के साथ आता है, जिससे कम्पैटिबल डिवाइसेज से हाई-क्वालिटी वायरलेस ऑडियो प्लेबैक संभव होता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Bluetooth v5.3 (10 मीटर तक की रेंज), AUX इनपुट, USB Type-C और सपोर्टेड एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए NFC पेयरिंग शामिल है। इसके अलावा, इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है, जिससे हैंड्स-फ्री कॉलिंग की जा सकती है।
डिज़ाइन और विज़ुअल अपील की बात करें तो Nirvana Luxe में डायनामिक LED लाइटिंग दी गई है, जिसमें तीन म्यूजिक-सिंक्ड मोड्स मौजूद हैं, जो चल रहे ऑडियो के साथ रिएक्ट करते हैं। स्पीकर के साउंड मोड्स और LED इफेक्ट्स को boAt Hearables ऐप के जरिए कस्टमाइज़ किया जा सकता है, ताकि माहौल के हिसाब से लुक और साउंड बदला जा सके।
ड्यूरेबिलिटी के लिए यह स्पीकर IPX6 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, जिससे इसे पूल के पास या आउटडोर एरिया में पानी के छींटों से सुरक्षित रखा जा सकता है। कंपनी के अनुसार, यह स्पीकर एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है, जो वॉल्यूम लेवल और लाइटिंग यूज़ पर निर्भर करती है।
कीमत और उपलब्धता
boAt Nirvana Luxe को Ivory White और Charcoal Black कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसकी कीमत ₹9,999 रखी गई है। यह स्पीकर आज से boAt की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India पर खरीद के लिए उपलब्ध है।