Oppo का नया बजट 5G फोन लॉन्च: 7,000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, देखिए पूरी डिटेल
Oppo A6 5G भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में 7,000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और IP66/68/69 रेटिंग मिलती है। जानिए इसकी कीमत और पूरी डिटेल्स।
Oppo ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Oppo A6 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन बजट सेगमेंट में दमदार 7,000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity चिपसेट और 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है। ₹20,000 से कम कीमत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को 5G कनेक्टिविटी, बेहतर प्रोटेक्शन के लिए हाई-एंड IP रेटिंग और 50MP का रियर कैमरा भी मिलता है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।
Oppo A6 5G के स्पेसिफिकेशन
Oppo के इस नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन में 6.75-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेज़ोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए Oppo A6 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है।
फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर एक दिन से ज़्यादा का बैकअप देने का दावा करती है। इसके साथ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा और अन्य फीचर्स
कैमरा सेक्शन की बात करें तो Oppo A6 5G में पीछे की तरफ 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Oppo A6 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जिससे फोन को जल्दी और सुरक्षित तरीके से अनलॉक किया जा सकता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है, जिससे यूज़र्स एक ही डिवाइस में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट दिया गया है। बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें बड़ा VC (Vapour Chamber) कूलिंग सिस्टम मौजूद है, जो लंबे इस्तेमाल या गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है। मजबूती के लिहाज़ से Oppo A6 5G को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह डस्ट और पानी से बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।