Realme Buds Wireless 5 Lite नेकबैंड लॉन्च: सिंगल चार्ज में 35 घंटे तक कर सकेंगे यूज, मात्र इतनी है कीमत
Realme Buds Wireless 5 Lite नेकबैंड भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत ₹1,199 रखी गई है। यह एक बार फुल चार्जिंग पर 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।
Realme Buds Wireless 5 Lite Neckband
Realme Buds Wireless 5 Lite Launched: Realme ने भारत में अपना नया नेकबैंड Buds Wireless 5 Lite लॉन्च कर दिया है। यह एक Peak Pocket Design के साथ आता है जो आसानी से मुड़ जाता है और रोज़मर्रा के इस्तेमाल में टिकाऊ बना रहता है। नेकबैंड को IP55 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और पसीने से बचाव करता है। इसे 5,000 बार मोड़ने और 25,000 बार फोल्ड करने के लिए टेस्ट किया गया है।
ऑडियो और बैटरी
इसमें 12.4mm डायनामिक बास ड्राइवर का इस्तेमाल हुआ है, जो PU/PEEK डायाफ्राम, PET टाइटेनियम कोटिंग और N38 मैग्नेट्स के साथ आता है, जिससे साउंड क्लियर और बास दमदार मिलता है। बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 35 घंटे तक चलती है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यहां तक कि 600 बार फुल चार्ज के बाद भी इसकी बैटरी परफॉर्मेंस स्थिर रहती है।
कनेक्टिविटी और फीचर्स
नेकबैंड Bluetooth 5.4 पर चलता है और SBC व AAC कोडेक्स को सपोर्ट करता है। यह दो डिवाइस से एक साथ कनेक्ट हो सकता है। साथ ही, इसमें एक स्मार्ट DNN एल्गोरिदम पर आधारित Environmental Noise Cancellation है और dedicated mic के कारण कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर रहता है। गेमर्स के लिए इसमें Game Mode भी दिया गया है, जिसमें 45ms लो लेटेंसी मिलती है। हालांकि, यह realme Link App को सपोर्ट नहीं करता।
कीमत और उपलब्धता
यह नेकबैंड Cyber Orange, Haze Blue और Void Black रंगों में मिलेगा। इसकी कीमत ₹1,199 रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत यह सिर्फ ₹1,049 में मिलेगा। बिक्री 27 जून दोपहर 12 बजे से Amazon.in, Flipkart, और realme.com पर शुरू होगी।