Grok AI पर सरकार सख्त: अश्लील और यौन कंटेंट को लेकर X (Twitter) को नोटिस, 72 घंटे का अल्टीमेटम
Grok AI Misuse: केंद्र सरकार ने अश्लील और यौन कंटेंट को लेकर X (Twitter) को नोटिस जारी किया है। IT मंत्रालय ने Grok AI के दुरुपयोग पर 72 घंटे में एक्शन रिपोर्ट मांगी है। जानें पूरा मामला।
केंद्र सरकार ने अश्लील और यौन कंटेंट को लेकर X (Twitter) को नोटिस जारी किया है।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) को बड़ा झटका दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X को औपचारिक नोटिस जारी कर उसके AI टूल Grok के दुरुपयोग पर गंभीर आपत्ति जताई है।
सरकार ने आरोप लगाया है कि Grok AI का इस्तेमाल अश्लील, यौन रूप से स्पष्ट और आपत्तिजनक कंटेंट बनाने और फैलाने में किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है।
IT Act के उल्लंघन का आरोप
MeitY ने कहा कि यह मामला आईटी एक्ट और आईटी नियमों के तहत वैधानिक दायित्वों की गंभीर अनदेखी को दर्शाता है। मंत्रालय ने X को निर्देश दिया है कि-
- Grok AI के तकनीकी डिजाइन और गवर्नेंस फ्रेमवर्क की तुरंत समीक्षा की जाए
- सभी अवैध और आपत्तिजनक कंटेंट हटाया जाए
- दोषी यूजर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
- 72 घंटे के भीतर Action Taken Report सरकार को सौंपी जाए
सरकार ने कहा कि अगर निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो X से Safe Harbour Protection छीनी जा सकती है और कंपनी पर साइबर, आपराधिक और बाल संरक्षण कानूनों के तहत कार्रवाई हो सकती है।
प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
यह नोटिस शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत के बाद जारी किया गया है। उन्होंने केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर Grok AI के खतरनाक इस्तेमाल की ओर ध्यान दिलाया था।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि X पर एक नया ट्रेंड सामने आया है, जहां कुछ लोग Grok AI का इस्तेमाल कर महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़, कपड़े कम दिखाने और उन्हें यौन रूप से प्रस्तुत करने जैसे घिनौने काम कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा, ''यह AI का अस्वीकार्य और घोर दुरुपयोग है। इससे महिलाओं की निजता का उल्लंघन हो रहा है, जो न सिर्फ अनैतिक बल्कि आपराधिक भी है।''
संसदीय समिति की सदस्य के तौर पर उठाई आवाज
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार पर बनी संसदीय स्थायी समिति की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारत महिलाओं की गरिमा के साथ हो रहे इस डिजिटल अपराध पर मूकदर्शक नहीं बन सकता।
उन्होंने मांग की कि AI प्लेटफॉर्म्स में मजबूत सुरक्षा उपाय (Safeguards) अनिवार्य किए जाएं ताकि तकनीक के नाम पर अपराध को बढ़ावा न मिले।
प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार का जताया आभार
नोटिस जारी होने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि IT मंत्रालय ने उनकी शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया, जो महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए एक अहम कदम है।
फ्रांस में भी Grok AI पर जांच
भारत के अलावा फ्रांस में भी X और Grok AI की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पेरिस के अभियोजक कार्यालय ने प्लेटफॉर्म के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ा है।
फ्रांस में आरोप है कि Grok AI का इस्तेमाल कर सेक्सुअल डीपफेक बनाए जा रहे हैं। दो सांसदों की शिकायत के बाद जांच शुरू हुई, जिसमें यह देखा जा रहा है कि क्या X ने डिजिटल सुरक्षा, सहमति और महिला संरक्षण कानूनों का उल्लंघन किया है।