Realme लाया स्टाइलिश ओपन-ईयर Buds: AI से कई भाषाओं में करेगा लाइव ट्रांसलेशन, 36 घंटे तक सुनाएंगे म्यूजिक
रियलमी ने Realme Buds Clip को लॉन्च किया है। यह बड्स 36 घंटे बैटरी, AI ट्रांसलेटर, Bluetooth 5.4 और लो लेटेंसी मोड जैसे शानदार फीचर्स से लैस है।
Realme Buds Clip
रियलमी ने ग्लोबल मार्केट में नए ओपन-ईयर डिजाइन वाले स्टाइलिश Realme Buds Clip लॉन्च किए हैं। स्टाइलिश और कूल डिजाइन के साथ इनमें दमदार साउंड मिलता हैं। कंपनी का कहना है कि यह बड्स चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने की क्षमता रखते हैं। इनकी सबसे खासबात है कि यह इन-बिल्ट AI ट्रांसलेटर से लैस है, जो कई भाषाओं का सपोर्ट करता है। चलिए अब इनकी कीमत और फीचर्स जानें।
Realme Buds Clip के कीमत और फीचर्स
Realme Buds Clip अब AliExpress पर लगभग 60 डॉलर में उपलब्ध हैं। नाम से ही समझ आता है कि ये ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स हैं और ओपन-ईयर डिज़ाइन वाले हैं। इसका मतलब है कि इसमें कोई ईयरटिप्स नहीं होती, यानी ये कान के अंदर नहीं जाते। Huawei FreeClip 2 की तरह, इन ईयरबड्स में लूप डिजाइन है, जिसमें साउंड ड्राइवर्स, बैटरी और माइक्रोफोन जैसे जरूरी पार्ट्स रखे गए हैं।
इन ईयरबड्स में 11mm के बड़े ड्यूल-मैग्नेट स्पीकर लगे हैं, जो डीप और पंची बेस देने का वादा करते हैं। कॉलिंग के दौरान आवाज साफ सुनने के लिए इसमें AI पावर्ड ENC नॉइज रिडक्शन भी है। एक खास फीचर है इन-बिल्ट AI ट्रांसलेटर, जो कई भाषाओं को समझ और ट्रांसलेट कर सकता है।
फुल चार्ज पर ईयरबड्स 7 घंटे तक चलते हैं, और चार्जिंग केस के साथ यह बैटरी 36 घंटे तक बढ़ जाती है। इस केस में रिंग LED लाइट भी लगी है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
Realme Buds Clip Bluetooth 5.4 के साथ पेयर होते हैं और इसमें Swift Pair और ड्यूल डिवाइस कनेक्शन का सपोर्ट है। गेमिंग के लिए इसमें लो लेटेंसी मोड है, जो लेटेंसी सिर्फ 45ms तक घटा देता है, ताकि वीडियो और ऑडियो सिंक बेहतर रहे। ये ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं। दो रंगों में उपलब्ध हैं: टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड।