Realme 15T 5G: 2 सितंबर को आ रहा सस्ता फोन, मिलेगी 7,000mAh बैटरी, AI फीचर्स और 4 साल तक अपडेट
Realme 15T 5G भारत में 2 सितंबर को लॉन्च होगा, जो शक्तिशाली 7,000mAh बैटरी, धांसू AI फीचर्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट के साथ दस्तक देगा। खास बात है कि इसकी कीमत 20 हजार से भी कम होगी।
Realme 15T 5G भारत में 2 सितंबर को होगा लॉन्च।
Realme 15T 5G India Launched Date: रियलमी एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने अधिकारिक तौर ऐलान किया है कि वह Realme 15T 5G फोन को भारत में 2 सिंतबर को लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले फोन का लैडिंग पेज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, जिससे हैंडसेट के मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है।
आने वाले Realme 15T 5G डिवाइस में 6.57-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगी। साथ ही इसमें, पावरफुल 7,000mAh बैटरी, शानदार 50 मैगापिक्सल कैमरा और एक नया खास फीचर ने Mini Capsule 2.0 भी शामिल किया गया है, जो यूजर्स को मौसम, स्टेप काउंट और चार्जिंग स्टेटस का अलर्ट शो करता है। चलिए अब जानें इस फोन की कीमत और अन्य फीचर्स।
Realme 15T 5G: कीमत (संभावित)
फ्लिपकार्ट पर लाइव फोन की माइक्रोसाइट पर Realme 15T 5G फोन को “Iconic Design Under 20K” टैगलाइन के साथ देखा जा सकता है। इससे संकेत मिलते है कि लॉन्च ऑफर या बैंक डिस्काउंट के साथ बेस वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपए से कम हो सकती है। इसके अलावा एक हालिया लीक रिपोर्ट बताती है कि इसके बेस मॉडल 8GB/128GB की कीमत 20,999 रुपये होगी। 8GB/256GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये होगी, जबकि 12GB/256GB वैरिएंट 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
Realme 15T 5G: फीचर्स
Realme 15T 5G में 6.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,000 निट्स तक है। खास बात यह है कि इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसका डिज़ाइन स्लिम (7.79mm मोटा) और लाइटवेट (181 ग्राम) है।
Realme के अनुसार, यह सेटअप, 25 घंटे से ज़्यादा का YouTube प्लेबैक, 120 घंटे से ज़्यादा की म्यूज़िक स्ट्रीमिंग और 13 घंटे तक लगातार गेमिंग प्रदान करेगा और वह भी अपने सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का फोन बनकर।
शानदार कैमरा सेटअप
कैमरों की बात करें तो, फोन में पीछे और आगे दोनों तरफ 50MP का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ दो और लेंस होंगे, लेकिन उनके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। इसेक अलावा कैमरा शानदार AI फीचर्स से लैस है , जिसमें AI Edit Genie, AI Unblur, AI Glare Remover और AI Smart Remover 2.0 आदि शामिल है।इसमें MediaTek Dimensity 6400 Max (6nm) चिपसेट दिया गया है, जो 6,050mm² वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।
सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स:
फोन में Android 15 आधारित Realme UI 6.0 मिलेगा, और कंपनी ने 3 साल के OS अपडेट व 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। फोन में Mini Capsule 2.0 फीचर भी होगा, जो Dynamic Island जैसा अलर्ट शो करता है (जैसे मौसम, स्टेप काउंट, चार्जिंग आदि)। फोन को IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह डस्ट और पानी से भी सुरक्षित रहेगा। फोन में 60W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है, लेकिन Realme बॉक्स में 80W चार्जर दे सकती है।