Realme 15T 5G आज होगा लॉन्च: मिलेगी दमदार 7000mAh बैटरी, 50MP फ्रंट कैमरा, इतनी होगी कीमत

Realme 15T 5G भारत में आज (2 सितंबर) लॉन्च होने जा रहा है। इसकी कीमत 20 हजार रुपए से कम होगी, जिसमें दमदार 7000mAh बैटरी, 50MP फ्रंट कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स मिलेंगे।

Updated On 2025-09-02 09:47:00 IST

Realme 15T 5G आज होगा भारत में लॉन्च।

Realme 15T 5G Launching Today: रियलमी का अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme 15T 5G को भारतीय बाजार में आज (2 सितंबर) को लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन Realme 15 सीरीज का नया एडिशन होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी फोन के मुख्य फीचर्स का खुलासा कर चुकी है। टीजर में सामने आई डिटेल्स के मुताबिक, Realme 15T 5G में एक खास टेक्सचर्ड मौट 4R डिजाइन मिलेगा, जो नैनो-स्केल माइक्रोक्रिस्टलाइन लिथोग्राफी के साथ आएगा।

इसके अलावा, फोन में शक्तिशाली 7000mah बैटरी मिलेगी। साथ ही फोटोग्राफी के लिए बैक और फ्रंट में 50Mp कैमरा दिया जाएगा।आइए जानें फोन की कीमत, लाइवस्ट्रीम कहां देखें और फोन की सभी फीचर्स ।

Realme 15T 5G लॉन्च: लाइवस्ट्रीम कैसे देखें?

Realme 15T 5G का लॉन्च इवेंट भारत में आज (2 सितंबर) दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसे Realme India के सोशल मीडिया हैंडल्स और ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जहां आप घर बैठे फोन का लाइव लॉन्च इवेंट आसानी से देख सकते हैं।

Realme 15T 5G भारत में कीमत और उपलब्धता (संभावित)

Realme द्वारा शेयर अधिकारिक जानकारी के अनुसार, Realme 15T 5G फोन की कीमत ₹20,000 से कम होगी। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके तीन वेरिएंट्स की संभावित कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं:

  • 8GB + 128GB – ₹20,999
  • 8GB + 256GB – ₹22,999
  • 12GB + 256GB – ₹24,999

यह फोन Flipkart, Realme India की वेबसाइट और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें ग्राहकों को Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium जैसे खूबसूरत और आकर्षक कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Realme 15T 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

अपकमिंग हैंडसेट Realme 15T में 6.57-इंच 4R Comfort+ AMOLED स्क्रीन होगी, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 4,000 निट्स तक होगी। पैनल में 2,160Hz PWM डिमिंग, 10-बिट कलर डेप्थ और 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होने की पुष्टि हुई है।

कंपनी के अनुसार, हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 मैक्स 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। यह Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 पर रन करेगा। Realme ने 15T 5G पर 3 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम और चार साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। हैंडसेट में कई AI फ़ीचर भी होंगे, जिनमें AI एडिट जिनी, AI स्नैप मोड और AI लैंडस्केप शामिल हैं।

कैमरे की बात करें तो, Realme 15T 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की पुष्टि हुई है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करने वाले हैं।

इसकी मोटाई 7.79 मिमी और वज़न 181 ग्राम होने की जानकारी दी गई है। धूल और पानी से बचाव के लिए यह फोन IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग वाला होगा। Realme 15T 5G में 7000mAh की बैटरी होगी। यह वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी के अनुसार, यह हैंडसेट 13 घंटे तक गेमिंग, 25.3 घंटे तक YouTube प्लेबैक और Spotify के ज़रिए 128.4 घंटे तक म्यूज़िक स्ट्रीमिंग का बैकअप देगा। 

Tags:    

Similar News