24 जुलाई को आ रहे Realme 15 और 15 Pro: बोलकर फोटो कर सकेंगे एडिट, मिलेंगे धांसू AI टूल; कीमत सिर्फ इतनी

Realme ने अपनी Realme 15 सीरीज़ को 24 जुलाई को लॉन्च करेगा। इस लाइनअप में Realme 15 और Realme 15 Pro शामिल होंगे। इनकी शुरुआती कीमत 18 हजार रुपए हो सकती हैं।

Updated On 2025-07-08 13:00:00 IST

Realme 15 Series India Launch Date

Realme 15 Series India Launch Date: रियलमी भारतीय बाजार में एक बार फिर धमाल मचाने को तैयारी है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Realme 15 को बाजार में 24 जुलाई को उतारने जा रहा है। इसमें Realme 15 और Realme 15 Pro मॉडल शामिल होंगे। इन नए स्मार्टफोन के साथ इस बार कंपनी कुछ खास लेकर आ रही है।

कंपनी का कहना है कि Realme 15 Pro अब तक का सबसे एडवांस्ड “AI पार्टी फोन” होगा, जिसमें पहले के Pro+ मॉडल जैसे दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। दोनों फोनों में फोटो एडिट करने के लिए कई स्मार्ट AI फीचर्स दिए जाएंगे, जो फोटो एडिटिंग को आसान ही नहीं, मज़ेदार भी बना देंगे। खास तौर पर AI Edit Genie फीचर की मदद से आप अब बोलकर फोटो एडिट कर सकेंगे। इसके अलावा, फोन्स में 50MP कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और दमदार परफॉर्मेंस के लिए बड़ी रैम और स्टोरेज दी जाएगी। आइए अब फोन की अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

लॉन्च डेट और उपलब्धता
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ बताया है कि Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G भारत में 24 जुलाई को शाम 7 बजे IST पर लॉन्च होंगे। Realme 15 Pro 5G फोन में Flowing Silver, Silk Purple, Velvet Green कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। वहीं, Realme 15 5G मे संभवता Flowing Silver, Silk Pink, Velvet Green कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। लॉन्च के बाद दोनों फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme 15 सीरीज के फीचर्स
Realme ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें Realme 15 5G सीरीज़ के दोनों फोन तीन रियर कैमरों के साथ दिख रहे हैं। ये कैमरे बैक साइड के ऊपर बाईं ओर दो गोल मॉड्यूल में लगाए गए हैं, जिनके बगल में एक छोटा सर्कल भी नजर आता है। वॉल्यूम और पावर बटन फोन के दाईं तरफ दिए गए हैं।

हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बेस Realme 15 5G मॉडल में असल में दो कैमरे होंगे और तीसरा सिर्फ डेकोरेशन के लिए होगा। कंपनी के पोस्टर में दिख रहा पिंक कलर वाला फोन बेस मॉडल हो सकता है। इस फोन के फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक और वेलवेट ग्रीन कलर में आने की उम्मीद है।

धांसू स्मार्ट AI फीचर्स
Realme 15 सीरीज़ में AI Edit Genie और AI Party जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। AI Edit Genie से आप बोलकर फोटो एडिट कर सकेंगे, जबकि AI Party फीचर खुद-ब-खुद शटर स्पीड, कंट्रास्ट और कलर जैसी सेटिंग्स को एडजस्ट कर देगा। Realme 15 Pro 5G में 50MP का मेन कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 12GB RAM और 51GB स्टोरेज हो सकता है।

Realme 15 सीरीज की कीमत
लीक्स के मुताबिक, Realme 15 5G की कीमत भारत में करीब ₹18,000 से ₹20,000 के बीच हो सकती है।

Tags:    

Similar News