Poco M7 Plus 5G: सिर्फ ₹12,999 में आया सबसे पतला 7,000mAh बैटरी फोन, दूसरे गैजेट्स को भी करेगा चार्ज

Poco M7 Plus 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 12,999 रुपए रखी गई है। जानिए इसकी खासियतें और सेल डेट।

Updated On 2025-08-13 12:51:00 IST

Poco M7 Plus 5G Launch in india

Poco M7 Plus 5G आज (13 अगस्त) भारत में लॉन्च किया गया है। बाजार में आते ही यह फोन मिड रेंज सेगमेंट में गदर काटने वाला है। कंपनी ने इंडिया में इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹12,999 रखी है, जो कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह फोन अपनी कीमत में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में बड़ी 7,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। यह बैटरी न सिर्फ लंबे समय तक चलती है, बल्कि दूसरे फोन या डिवाइसेज को चार्ज करने की क्षमता भी रखती है। यानी अब आपका स्मार्टफोन खुद एक पावर बैंक की तरह काम कर सकता है, जिससे आप जरूरत पड़ने पर किसी दूसरे फोन या एक्सेसरी को भी चार्ज कर सकते हैं। चलिए अब इसके कैमरा, प्रोसेसर और अन्य खासियतें पर भी एक नजर डालें। 

Poco M7 Plus 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में Poco M7 Plus 5G की कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रखी गई है। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹13,999 से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB विकल्प ₹14,999 में उपलब्ध है। HDFC, ICICI, और SBI कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए या अगर आप अपना पुराना डिवाइस ट्रेंड इन करते हैं, तो ₹1,000 का डिस्काउंट भी मिलेगा। इससे फोन की प्रभावी कीमत महज ₹12,999 रह जाती है। 

यह स्मार्टफोन 19 अगस्त से Flipkart पर खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन Aqua Blue, Carbon Black और Chrome Silver में खरीद सकते हैं।

 Poco M7 Plus 5G के फीचर्स
Poco M7 Plus 5G में 6.9 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसकी रेज़ॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका टच सैंपलिंग रेट 288Hz है, जो बहुत स्मूद टच अनुभव देता है। यह डिस्प्ले 850 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक पहुंचता है और TÜV Rheinland से ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्केडियन स्टैंडर्ड्स के लिए प्रमाणित है। फोन में IP64 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी की छींटों से बचाती है। इसका वजन 217 ग्राम है और मोटाई 8.4 मिमी है।

हार्डवेयर और परफॉर्मेंस

फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट लगा है, जो 8GB तक की LPDDR4x RAM के साथ आता है। RAM को वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज UFS 2.2 तकनीक पर आधारित है और यह 256GB तक उपलब्ध है। Poco M7 Plus 5G Android 15 पर चलता है जिसमें HyperOS 2.0 शामिल है। कंपनी दो साल तक बड़े OS अपडेट्स और चार साल तक सुरक्षा पैच देने का वादा करती है।

कैमरा और इमेजिंग

फोन के पीछे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, साथ ही एक सेकेंडरी सेंसर भी है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p रिज़ॉल्यूशन पर 30fps तक सपोर्ट करती है।

बैटरी और चार्जिंग

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 18W की रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है, जिससे आप दूसरे फोन या एक्सेसरीज़ को भी चार्ज कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Bluetooth 5.1, Wi-Fi, GPS और USB-C पोर्ट दिया गया है। सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Tags:    

Similar News