Philips ने भारत में लॉन्च किए 3 धांसू ऑडियो प्रोडक्ट्स, जानिए कीमत और खासियत
Philips ने भारत में TAT1269 TWS हेडसेट, TAS3400 ब्लूटूथ स्पीकर और 120W TAX4910 पार्टी स्पीकर लॉन्च किए। जानें कीमत और सभी खासियतें।
Philips ने भारत में लॉन्च किए 3 धांसू ऑडियो प्रोडक्ट।
Philips ने भारतीय बाजर में मंगलवार को 3 नए धांसी ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए है। इनमें TAT1269 TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) हेडसेट, फिलिप्स ब्लूटूथ स्पीकर TAS3400, और फिलिप्स पार्टी स्पीकर TAX4910 शामिल है। ये डिवाइस दमदार साउंड के साथ आते हैं।
फिलिप्स TAT1269 हेडसेट में आपको 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 100 मिनट तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं, फिलिप्स ब्लूटूथ स्पीकर TAS3400 में 40W का तगड़ा आउटपुट साउंड मिलता है। वहीं, फिलिप्स TAX4910 पार्टी स्पीकर120W का पावरफुल साउंड देता है, जिसमें डुअल 6.5-इंच वूफर्स लगे हैं। आइए अब इनके फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से जानें।
भारत में कीमत
भारत में फिलिप्स TAT1269 TWS हेडसेट की कीमत ₹1,999 रखी गई है। यह हेडसेट भारत में डीप ब्लैक और ब्राइट व्हाइट रंगों में उपलब्ध है। वहीं, फिलिप्स वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर TAS3400 को भारत में ₹5,999 की कीमत पर पेश किया गया है। इसके अलावा, फिलिप्स पार्टी स्पीकर TAX4910 की कीमत ₹19,999 है। ये सभी उत्पाद Philips India की वेबसाइट, Amazon, Flipkart, अन्य ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
Philips TAT1269 हेडसेट के फीचर्स
फिलिप्स TAT1269 TWS हेडसेट ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें 13mm के कंपोजिट ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो साफ-सुथरी हाई और गहरे बास का अनुभव देते हैं। यह IPX5 वॉटर रेसिस्टेंट है, जिससे यह वर्कआउट और आउटडोर इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनता है। कंपनी का दावा है कि इसका केस मिलाकर कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है, वहीं सिर्फ 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में लगभग 100 मिनट तक की बैटरी लाइफ मिलती है। हेडसेट में टच कंट्रोल्स और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी शामिल हैं, जो इसे चलते-फिरते इस्तेमाल के लिए और भी सुविधाजनक बनाती हैं।Philips Bluetooth speaker TAS3400 के फीचर
फिलिप्स वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर TAS3400 में डायनामिक RGB लाइटिंग है जो म्यूज़िक प्लेबैक के साथ सिंक होती है। 40W का यह स्पीकर ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और यूज़र्स TF कार्ड या USB पोर्ट से भी ऑडियो चला सकते हैं। स्पीकर को स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटिंग मिली है और दावा किया गया है कि यह 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। इसमें हैंड्स-फ़्री कॉल के लिए एक बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन भी है।Philips पार्टी स्पीकर TAX4910 के फीचर
फिलिप्स पार्टी स्पीकर TAX4910, गहरे बेस के लिए दो 6.5-इंच वूफ़र्स के ज़रिए 120W की पावरफुल साउंड देता है। यह इको, ट्रेबल, बेस और वॉइस इफेक्ट्स को कंट्रोल करने के लिए एक वायरलेस रिमोट के साथ आता है।
यूजर्स डिवाइस की ट्रू वायरलेस तकनीक का इस्तेमाल करके दो स्पीकर को जोड़कर दोगुनी साउंड भी पा सकते हैं। इसमें वाइब्रेंट पार्टी लाइट्स, कराओके के लिए दो माइक इनपुट और एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।