Oppo K13x 5G की पहली सेल शुरू: ₹3,000 की छूट पर खरीदें IP65 रेटिंग वाला फोन, जानें ऑफर्स और फीचर्स

Oppo K13x 5G की पहली सेल आज से शुरू हो गई है। पहले दिन के ऑफर के तहत डिवाइस पर ₹3,000 तक की छूट दी जा रही है। जानिए फोन का ऑफर प्राइस और सभी डिटेल्स।

Updated On 2025-06-27 12:44:00 IST

Oppo K13x 5G Sale start 

ओप्पो के तूफानी स्मार्टफोन Oppo K13x 5G की भारत में पहली सेल आज यानी 27 जून शुरू हो गई है। इस डिवाइस को 23 जून को लॉन्च को भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी और MIL-STD 810-H सर्टिफिकेशन जैसे दमदार ड्यूरेबिलिटी फीचर्स मिलते हैं। यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनलों से विभिन्न शानदार ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानिए फोन पर मिलने वाली छूट, ऑफर्स, डील्स और फीचर्स के बारें में।

Oppo K13x 5G का फर्स्ट सेल ऑफर
Oppo K13x 5G की शुरुआती कीमत ₹11,999 रखी गई है, जो 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके 6GB और 8GB रैम वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: ₹12,999 और ₹14,999 हैं। यह फोन Midnight Violet और Sunset Peach रंगों में उपलब्ध है और आज, 27 जून से दोपहर 12 बजे से Flipkart और Oppo इंडिया के आधिकारिक स्टोर पर खरीदा जा सकता है।

ग्राहक पहले दिन के ऑफर के तहत 4GB और 6GB वेरिएंट पर ₹1,000 और 8GB वेरिएंट पर ₹2,000 तक की इंस्टेंट छूट का लाभ उठा सकते हैं। इससे इनकी कीमतें घटकर क्रमश: ₹10,999, ₹11,999 और ₹12,999 हो जाती हैं। इसके अलावा ₹1,000 का एक्सचेंज बोनस और तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।

Oppo K13x 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
यह डुअल सिम (नैनो + नैनो) फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का HD+ (720 x 1604 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्क्रीन Splash Touch और Glove Touch को भी सपोर्ट करती है।

Oppo K13x 5G में 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें Gemini, AI Summary, AI Recorder और AI Studio जैसे कई AI-बेस्ड फीचर्स मिलते हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर) और 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर) शामिल है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉलिंग के लिए भी उपयोगी है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है और इसमें MIL-STD 810-H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी है। इसकी बॉडी में बायोमिमेटिक स्पंज शॉक एब्जॉर्प्शन सिस्टम दिया गया है जिससे यह झटकों से बेहतर तरीके से सुरक्षित रहता है। Oppo K13x 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News