iPhone Air पर बंपर डिस्काउंट: ₹28,000 से ज्यादा की छूट के साथ खरीदें प्रीमियम फोन, देखिए ऑफर डिटेल्स
iPhone Air पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक विजय सेल्स से अभी इसे ₹28,000 से ज्यादा की छूट और बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। जानें कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशंस।
iPhone Air Price Drop
iPhone खरीदने का सपना देख रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Apple के लेटेस्ट और प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone Air पर इस समय जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। लॉन्च के कुछ ही समय बाद इसकी कीमत में ₹28,000 से ज्यादा की भारी कटौती की गई है, जिससे यह डिवाइस अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है। बैंक ऑफर्स के साथ ग्राहक इसे और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो यह डील आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकती है। आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी डिटेल्स।
iPhone Air का ऑफर प्राइस
iPhone Air को iPhone 17 सीरीज़ के साथ ₹1,19,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन विजय सेल्स पर अब यह खास ऑफर के तहत ₹94,990 में उपलब्ध है। इसके अलावा, ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड, Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड, या HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त ₹4,000 की छूट भी मिल रही है। इससे फोन की प्रभावी कीमत घटकर ₹90,990 हो जाती है। जो ग्राहक इस डील में रुचि रखते हैं, उन्हें जल्दी फैसला लेना चाहिए, क्योंकि ऐसे ऑफर आमतौर पर सीमित समय के लिए ही होते हैं।
iPhone Air: प्रमुख स्पेसिफिकेशंस
iPhone Air में 6.5-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ProMotion टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। डिज़ाइन के मामले में Apple ने इसमें टाइटेनियम फ्रेम और Ceramic Shield 2 फ्रंट कवर दिया है, जिसे कंपनी अब तक का सबसे मजबूत बता रही है।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple का नया A19 Pro चिप दिया गया है, जो iPhone 17 Pro मॉडल्स में भी इस्तेमाल होता है। इसके साथ नया C1x मॉडेम मिलता है, जिसके बारे में Apple का दावा है कि यह अपने पिछले वर्ज़न से दोगुना तेज है। कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone Air में 48MP का Fusion कैमरा, 12MP टेलीफोटो लेंस और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें वीडियो कॉल्स के लिए Centre Stage फीचर मौजूद है। यूज़र्स फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से एक साथ रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और Thread सपोर्ट है, जो Apple के नए N1 चिप से संचालित होता है। बैटरी एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट देती है।
iPhone Air दुनियाभर में केवल e-SIM सपोर्ट के साथ आता है, ताकि अंदरूनी स्पेस को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सके। इसके अलावा, इसमें क्विक एक्सेस के लिए Action बटन और Camera Control जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे कैमरा तुरंत लॉन्च किया जा सकता है या विज़ुअल इंटेलिजेंस फीचर्स को एक्टिव किया जा सकता है।