CMF Headphone Pro: नथिंग CMF हेडफोन प्रो भारत में 17 जनवरी को होंगे लॉन्च, धांसू साउंड के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
नथिंग CMF हेडफोन प्रो भारत में 17 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा। इसमें 40dB ANC, Hi-Res ऑडियो, स्वैपेबल ईयरकप्स और फास्ट चार्जिंग के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल्स।
CMF Headphone Pro India Launched Date
नथिंग अपने नए CMF हेडफोन प्रो को भारत में 17 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रहा है। ये हेडफोन न केवल स्टाइलिश और कस्टमाइज़ेबल हैं, बल्कि दमदार साउंड और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। CMF हेडफोन प्रो में 40dB हाइब्रिड ANC, Hi-Res ऑडियो सपोर्ट, स्वैपेबल ईयरकप्स और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां शामिल हैं, जो इसे सामान्य हेडफोन्स से अलग बनाती हैं। ये हेडफोन लाइट ग्रीन, लाइट ग्रे और डार्क ग्रे रंग विकल्पों में उपलब्ध होंगे और ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर खरीदे जा सकेंगे।
CMF हेडफोन प्रो भारत 17 जनवरी को होंगे लॉन्च
नवीनतम टीजर पोस्टर में ब्रांड ने पुष्टि की कि CMF हेडफोन प्रो भारत में 17 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर एक नई माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जो इसकी ऑनलाइन उपलब्धता और कुछ मुख्य स्पेसिफ़िकेशन्स और फीचर्स को दर्शाती है।
नथिंग ने बताया कि CMF हेडफोन प्रो शानदार बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जिसमें ऑडियो प्लेबैक के लिए 100 घंटे तक की क्षमता है। यदि ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन) चालू हो, तो यह लगभग 50 घंटे तक घट जाता है। साथ ही, इसमें फास्ट चार्जिंग का भी समर्थन है। केवल 5 मिनट की चार्जिंग से आप लगभग 4 घंटे का प्लेबैक प्राप्त कर सकते हैं।
याद दिला दें कि नथिंग ने CMF हेडफोन प्रो को पहली बार सितंबर 2025 में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया था। इसलिए इसके फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट के समान हैं। ये वायरलेस हेडफोन स्वैपेबल ईयरकप्स के साथ आते हैं, यानी आप इन्हें अपनी पसंद के अनुसार बदल या कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इसके अलावा, ये हेडफोन वायर और वायरलेस Hi-Res ऑडियो, LDAC ऑडियो कोडेक्स, और स्टेटिक स्पेशियल ऑडियो के साथ आते हैं, और इनमें अलग-अलग साउंड प्रोफाइल प्रीसेट्स भी मिलते हैं।
मुख्य फीचर्स में 40dB तक का हाइब्रिड ANC और हेडफोन को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने के लिए Nothing X ऐप का सपोर्ट शामिल है। महंगे Nothing हेडफोन (1) की तरह, इसमें भी टैक्टाइल फिज़िकल बटन, रोलर और स्लाइडर जैसे फिज़िकल कंट्रोल्स दिए गए हैं। टीज़र के अनुसार, ये हेडफोन कम से कम तीन रंगों : लाइट ग्रीन, लाइट ग्रे और डार्क ग्रे में उपलब्ध होंगे।