Redmi Note 15 5G की पहली सेल शुरू: ₹3,000 की छूट पर पाएं 108MP कैमरा, 45W चार्जिंग, 5,520mAh बैटरी वाला फोन
Redmi Note 15 5G की भारत में पहली सेल शुरू हो गई है। खास बात है कि पहली सेल ऑफर के तहत फोन पर 3 हजार का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। जानिए इस 108MP कैमरा फोन के फीचर्स और पूरी डिटेल्स।
Redmi Note 15 5G Goes on Sale in India for the First Time Today
Redmi Note 15 5G भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। अब आज 9 जनवरी 2026 को यह हैंडसेट पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस नए स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5,520mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे हाईएंड फीचर्स दिए गए हैं। भारत में इस फोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है, लेकिन चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ऑफर्स के साथ आप ₹3,000 तक की इंस्टेंट छूट का लाभ उठा सकते हैं। जानिए Redmi Note 15 5G के पूरे फीचर्स और ऑफर प्राइस डिटेल।
Redmi Note 15 5G की भारत में पहली सेल शुरू
भारत में Redmi Note 15 5G की शुरुआती कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। Redmi SBI, Axis Bank और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इस बैंक ऑफर के बाद 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की प्रभावी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये हो जाती है।
Redmi Note 15 5G को Black, Glacier Blue और Mist Purple कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे (IST) से Xiaomi India की वेबसाइट, रिटेल पार्टनर्स और Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही नो कॉस्ट EMI विकल्प 3,333 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं। ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं।
Redmi Note 15 5G के स्पेसिफिकेशंस
नया Redmi Note 15 5G Android 15 आधारित HyperOS 2 पर चलता है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन को 4 साल के OS अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसमें 6.77-इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन दी गई है।
फोन में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट के साथ 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए Redmi Note 15 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, USB Type-C पोर्ट, Bluetooth 5.1, GPS और NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में Dolby Atmos और Hi-Res Audio सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस IP65 रेटिंग के साथ आती है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Redmi Note 15 5G में 5,520mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।