OPPO Find X9 Velvet Red Edition भारत में लॉन्च: जबरदस्त ऑफर्स के साथ इस दिन सेल शुरू, जानें कीमत-फीचर्स
OPPO ने भारत में Find X9 Velvet Red Edition लॉन्च कर दिया है। कीमत 74,999 रुपये, बैंक ऑफर के साथ प्रभावी कीमत 67,499 रुपये। 10% कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI, Exchange Bonus, Black Gold Gift Box और Google Gemini Pro जैसी प्रीमियम सुविधाएँ शामिल। बिक्री 8 दिसंबर से शुरू।
OPPO Find X9 Velvet Red Edition
OPPO Find X9 Velvet Red Edition: ओप्पो ने भारत में पिछले सप्ताह Find X9 सीरीज पेश की थी। अब कंपनी ने इस सीरीज़ में एक नया Velvet Red Edition शामिल किया है, जो पहले उपलब्ध Space Black और Titanium Grey रंग विकल्पों के साथ आता है। लॉन्च के बाद से Find X9 सीरीज़ को बेहद शानदार मार्केट रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के अनुसार, पहले सात दिनों में ही इसकी बिक्री पिछले जनरेशन की तुलना में 3 गुना अधिक रही है।
कंपनी का कहना है कि नया Velvet Red Edition बाकी कलर वेरिएंट की तरह ही समान प्रीमियम हार्डवेयर और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है।
OPPO Find X9 Velvet Red Edition की कीमत
- 12GB + 256GB मॉडल: ₹74,999
- बैंक ऑफर्स के बाद प्रभावी कीमत: ₹67,499
- बिक्री शुरू: 8 दिसंबर से
- उपलब्धता: OPPO India e-store, Flipkart और अधिकृत रिटेल पार्टनर्स
लॉन्च ऑफर्स
- 10% इंस्टेंट कैशबैक (OPPO e-store, Amazon, Flipkart और रिटेल स्टोर)
- 24 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI
- Cashify व Servify पर 10% तक Exchange Bonus
- Zero Down Payment प्लान (24 महीने तक)
- Black Gold Gift Box (₹5198 मूल्य) — जिसमें OPPO Enco Buds 3 Pro+ और प्रीमियम फोन केस शामिल
- 180 दिन हार्डवेयर डिफेक्ट रिप्लेसमेंट
- 3 महीने मुफ्त Google Gemini Pro
- Jio यूज़र्स को ₹2250 के फायदे + 18 महीने Gemini Pro मुफ्त (₹649+ पोस्टपेड प्लान)
OPPO Find X9 Specifications
OPPO Find X9 में 6.59 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2760×1256 पिक्सल रेजोल्यूशन, 3840Hz PWM डिमिंग, Dolby Vision सपोर्ट और 3600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 3nm आधारित Octa-Core Dimensity 9500 चिपसेट और Mali-G1 Ultra MC12 GPU मिलता है, जो हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोन Android 16 पर चलता है और इसमें ColorOS 16 का यूज़र इंटरफ़ेस मिलता है।
कैमरा सेटअप भी इसका प्रमुख आकर्षण है। इसमें पीछे की तरफ 50MP Sony LYT808 मुख्य कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है, साथ ही 50MP JN5 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP LYT600 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर OIS के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा 2MP मल्टी-स्पेक्ट्रल लेंस भी जोड़ा गया है। फ्रंट में 32MP Sony IMX615 सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो लो-लाइट पोर्ट्रेट और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन रिजल्ट देता है।
फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर मौजूद हैं। डस्ट और वॉटर से सुरक्षा के लिए यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है। OPPO Find X9 में 7025mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G SA/NSA, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, NavIC, मल्टी-बैंड GPS और USB Type-C पोर्ट मिलता है। इसका वजन 203 ग्राम और मोटाई 7.99mm है, जो प्रीमियम और स्लिम डिजाइन को बनाए रखता है।