8 जुलाई को OnePlus Buds 4 होंगे लॉन्च: मिलेगा 3D ऑडियो, 47ms गेम मोड, रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स
वनप्लस ग्लोबली मार्केट में नए OnePlus Buds 4 को 8 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। इनमें शानदार बैटरी, 3D ऑडियो के साथ यल-टाइम ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
OnePlus Buds 4 India Launched Date
OnePlus Buds 4 India Launched Date: वनप्लस भारत सहित ग्लोबली मार्केट में अपने नए ऑडियो डिवाइस OnePlus Buds 4 को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह ईयरबड्स ग्लोबली 8 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे। इन्हें उसी दिन भारत सहित यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, और यूके जैसे अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी उतारा जाएगा। साथ ही ब्रांड, OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 हैंडसेट भी पेश करेगा। इनमें शानदार 3D साउंड, 47ms गेम मोड, रियल-टाइम ट्रांसलेशन और लंबी बैटरी लाइफ जैसे कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।
OnePlus Buds 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इसमें डुअल ड्राइवर्स और डुअल DACs हैं जो बेहतर और डिटेल्ड साउंड देते हैं। Hi-Res LHDC 5.0 और 3D ऑडियो सपोर्ट के साथ ये ईयरबड्स क्लियर और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं। गेमिंग के लिए 47ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेम मोड है, जिससे आवाज़ में डिले कम होता है, जो तेज़ गेमिंग के दौरान मददगार है।
बैटरी लाइफ एक बार चार्ज पर 11 घंटे की प्लेबैक देती है, और केस के साथ कुल 45 घंटे तक चलती है। फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे कम समय में ज्यादा सुनने का समय मिलता है। ये ईयरबड्स दो रंगों में मिलेंगे – ज़ेन ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे। वॉल्यूम कंट्रोल के लिए स्टेम पर स्लाइड जेस्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है। Steady Connect टेक्नोलॉजी के कारण ब्लूटूथ कनेक्शन स्थिर रहता है।
AI करेगा रियल-टाइम में ट्रांसलेशन
एक खास फीचर AI ट्रांसलेशन है, जिससे यूज़र रियल-टाइम में बातचीत का अनुवाद कर सकते हैं बस एक टैप से। इसके अलावा Google Fast Pair, और डुअल-डिवाइस कनेक्शन भी हैं, जिससे दो डिवाइस के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। OnePlus Buds 4 लॉन्च के बाद Amazon.in, OnePlus ऑनलाइन स्टोर, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स, और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध होंगे।