Honor Power 2: 10,080mAh पावरफुल बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर- कैमरा; लीक हुई डिटेल
Honor Power 2 जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है। इसमें 10,080mAh की पावरफुल बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग, Dimensity 8500 प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स मिलेंगे।
Honor Power 2: 10,080mAh पावरफुल बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च।
Honor ने इस साल की शुरुआत में चीन में Honor Power स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब कंपनी इसके सक्सेसर Honor Power 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, Honor Power 2 को जनवरी 2026 में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। लीक जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 10,080mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
दिलचस्प बात यह है कि जहां मौजूदा Honor Power में Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है, वहीं Honor Power 2 में MediaTek Dimensity 8500 SoC दिए जाने की उम्मीद है।
Honor Power 2 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
टिप्स्टर Digital Chat Station ने “Saber” कोडनेम वाले एक स्मार्टफोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं, जिसमें चिपसेट, डिस्प्ले, कलर ऑप्शन्स और बैटरी डिटेल्स शामिल हैं। Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, ये जानकारियां Honor Power 2 से जुड़ी हो सकती हैं, जो अप्रैल में चीन में लॉन्च हुए Honor Power का अगला वर्जन माना जा रहा है।
लीक के मुताबिक, Honor Power 2 में 6.79-इंच का LTPS फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रेज़ोल्यूशन (1200×2640 पिक्सल) सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन अभी तक अनाउंस न किए गए MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट से लैस हो सकता है।
बैटरी की बात करें तो, फोन में 10,080mAh की विशाल बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिसके साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सामने की तरफ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
कलर ऑप्शन्स की बात करें तो, Honor Power 2 को Snow White, Midnight Black और Sunrise Orange (चीनी से अनुवादित) रंगों में पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा और इसे जनवरी 2026 में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इन सभी जानकारियों को आधिकारिक घोषणा होने तक अफवाह के तौर पर ही देखा जाना चाहिए।
मौजूदा Honor Power से कितना होगा अपग्रेड?
अगर लीक स्पेसिफिकेशन्स सही साबित होते हैं, तो Honor Power 2 बैटरी और चार्जिंग के मामले में बड़ा अपग्रेड साबित होगा। तुलना करें तो, मौजूदा Honor Power में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, Adreno 720 GPU, 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।