Realme Narzo 90 और Narzo 90x 5G लॉन्च: मिलेगी 7,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, धांसू चिप; कीमत ₹13,999 से शुरू

Realme Narzo 90 और Narzo 90x 5G भारत में लॉन्च हो गए है। दोनों फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जानिए इनकी कीमत और फीचर्स।

Updated On 2025-12-16 14:35:00 IST

Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G Launched in India With 7,000mAh Battery

रियलमी ने भारत में अपने नए बजट फोन Realme Narzo 90 5G तथा Narzo 90x 5G लॉन्च किए हैं। दोनों ही हैंडसेट्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Realme Narzo 90 5G को IP66+IP68+IP69 रेटिंग्स के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए भी पेश किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो चौकोर मॉड्यूल में रखा गया है। वहीं, Narzo 90x 5G में 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G की कीमत और उपलब्धता

Realme Narzo 90 5G की कीमत भारत में 16,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। टॉप-एंड वेरिएंट (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत 18,499 रुपये है।

वहीं, Realme Narzo 90x 5G के बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज कीमत 13,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 15,499 रुपये में उपलब्ध है।

दोनों स्मार्टफोन 24 दिसंबर से Amazon और Realme India ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Narzo 90 5G Victory Gold और Carbon Black रंगों में, जबकि Narzo 90x 5G Nitro Blue और Flash Blue रंगों में उपलब्ध होगा।

Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G की स्पेसिफिकेशन्स

दोनों हैंडसेट्स डुअल सिम हैं और Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर चलते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो, Narzo 90 5G में 6.57-इंच का AMOLED Full-HD+ (1080x2372 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट, 1,400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 397 PPI पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 100% DCI-P3 कलर गामट, 1.07 बिलियन कलर्स और 100% sRGB सपोर्ट करती है। वहीं, Narzo 90x 5G में 6.80-इंच का LCD डिस्प्ले (720x1570 पिक्सल) दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 83% DCI-P3 कलर गामट सपोर्ट है।

प्रोसेसर और स्टोरेज के मामले में, Narzo 90 5G में MediaTek Dimensity 6400 Max (6nm) चिपसेट, Mali G57 MC2 GPU, 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। वहीं, Narzo 90x 5G में MediaTek Dimensity 6300 (6nm) SoC के साथ 2.4GHz पीक क्लॉक स्पीड, वही GPU, RAM और स्टोरेज मिलते हैं।

कैमरा और बैटरी

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, Narzo 90 5G में 50MP (f/1.8) मुख्य और 2MP मोनोक्रोम सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, और 50MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपलब्ध है। Narzo 90x 5G में 50MP Sony IMX852 मुख्य रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों हैंडसेट्स 1080p @ 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

बैटरी और चार्जिंग के मामले में, दोनों स्मार्टफोन 7,000mAh Titan बैटरी से लैस हैं और 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Narzo 90 5G में IP66+IP68+IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस है, जबकि Narzo 90x 5G में IP65 रेटिंग दी गई है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए, दोनों हैंडसेट्स ब्लूटूथ 5.3, डुअल-बैंड Wi-Fi, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo और QZSS सपोर्ट के साथ आते हैं।

डायमेंशन और वजन के मामले में, Narzo 90 5G के डायमेंशन 158.36x75.19x7.79mm हैं और इसका वजन 183 ग्राम है, जबकि Narzo 90x 5G 166.07x77.93x8.28mm आकार में है और इसका वजन लगभग 212 ग्राम है।

Tags:    

Similar News