Google End of Year Sale: Pixel 10 और Pixel 9 पर धमाकेदार ऑफर्स, ₹10,000 तक के कैशबैक के साथ पाए तगड़ी छूट

Google ने साल 2025 की विदाई के लिए शानदार End of Year Sale की शुरुआत की है। इस सेल में Pixel 10 और Pixel 9 सीरीज़ पर ₹10,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक, आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं। जानिए डील डिटेल्स।

Updated On 2025-12-17 14:10:00 IST

Google End of Year Sale 2025 

Google End of Year Sale 2025: साल 2025 के अंत में Google ने अपने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने Google End of Year Sale की शुरुआत कर दी है, जिसमें Pixel 10 और Pixel 9 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस सेल के तहत ग्राहकों को ₹10,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक, आकर्षक कीमतों और अतिरिक्त डील्स का फायदा मिल रहा है। अगर आप नया Pixel स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए एक शानदार मौका साबित हो सकती है। आइए देखें इस आकर्षक सेल का ऑफर और डील।

Pixel 10 सीरीज पर बड़ी बचत

इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण Pixel 10 सीरीज़ है। जो ग्राहक बेस Pixel 10 खरीदना चाहते हैं, उन्हें HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन पर ₹7,000 का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। Pixel 10 से जुड़े सभी ऑफर्स की पूरी जानकारी के लिए Google Store विज़िट किया जा सकता है। वहीं, Pro मॉडल्स पर ऑफर्स और भी ज्यादा दमदार हैं।

Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold- इन तीनों स्मार्टफोन्स पर ₹10,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है, जिससे लेटेस्ट Tensor चिप और शानदार कैमरा टेक्नोलॉजी वाले Google के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स को खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। Pro और Pro XL मॉडल्स के डील्स जानने के लिए दिए गए लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Pixel 9 सीरीज और अन्य ऑफर्स

अगर आप Google इकोसिस्टम में कम बजट में एंट्री लेना चाहते हैं, तो Pixel 9 सीरीज़ अभी भी एक शानदार विकल्प बनी हुई है। Google End of Year Sale के दौरान Pixel 9 की शुरुआती कीमत ₹58,399 रखी गई है, जबकि Pixel 9a को ₹44,999 की आकर्षक कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन दोनों ही मॉडल्स पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर इंस्टेंट कैशबैक का फायदा भी मिल रहा है। वहीं, प्रीमियम सेगमेंट में आने वाला Pixel 9 Pro Fold अब ₹1,63,999 की कीमत पर उपलब्ध है, जिस पर ₹4,000 का कैशबैक दिया जा रहा है, जिससे यह डिवाइस पहले के मुकाबले और ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी बन गया है।

एक्सेसरीज पर भी भारी छूट

यह सेल केवल स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं है। Made by Google इकोसिस्टम को पूरा करने के लिए एक्सेसरीज़ पर भी आकर्षक डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। उदाहरण के लिए, Pixel Watch 3 अब ₹22,915 में उपलब्ध है, जबकि Pixel Buds Pro 2 की कीमत घटकर ₹19,900 हो गई है। इन ऑफर्स के साथ, Google के डिवाइसेज़ का पूरा इकोसिस्टम बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान और किफायती हो गया है।

Tags:    

Similar News