65-इंच तक के बड़े स्मार्ट टीवी ला रहा Xiaomi: मिलेगा Fire TV और Alexa सपोर्ट, जानें कीमत और लॉन्च डेट  

Xiaomi QLED TV FX Pro Series: Xiaomi भारत में अपनी नई QLED TV FX Pro सीरीज को 8 मई को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह टीवी Fire TV और Alexa सपोर्ट के साथ आती है।

Updated On 2025-04-30 09:27:00 IST
Xiaomi के नए टीवी में Fire TV के साथ Alexa सपोर्ट भी मिलेगा।

Xiaomi QLED TV FX Pro Series: Xiaomi भारत में अपनी नई QLED TV FX Pro Series को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इन स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में 43-इंच से लेकर 65-इंच तक के वेरिएंट को 8 मई को 2025 को लॉन्च करेगी। यह टीवी mi.com और Amazon.in पर उपलब्ध होंगे। FX Pro सीरीज Fire TV OS पर चलती है और इसमें Alexa वॉयस कंट्रोल की सुविधा दी गई है, जिससे यूज़र्स आवाज़ के ज़रिए कंटेंट सर्च कर सकते हैं।

इसके अलावा इन टीवी में "Game Booster Mode" की सुविधा भी मिलती है, जो गेमर्स के शौकीनों के एक्सपीरियंस को रोमांचक बनाने का काम करेगा। आइए अब इस लेटेस्ट टीवी की कीमत, स्क्रीन, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर भी एक नजर डालें।  

Xiaomi QLED TV FX Pro Series के फीचर्स 
Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज़ का फोकस बेहतर परफॉर्मेंस और विज़ुअल क्वालिटी पर है। Xiaomi ने इसमें “FantastiQ” कलर्स दिए हैं, जो और भी ज्यादा ब्राइट और बेहतर इमेज क्वालिटी का वादा करते हैं। साथ ही, इसमें एक सिनेमैटिक मोड भी है जो फिल्में और शो क्रिएटर्स के अनुसार दिखाने में मदद करता है, जिससे क्वालिटी और रियलिज़्म बेहतर हो।

टीवी में एक तेज प्रोसेसर लगाया गया है, जिससे लैग कम होता है और स्ट्रीमिंग स्मूद रहती है। गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें "Game Booster Mode" है, जो रिफ्रेश रेट बढ़ाकर लो लेटेंसी और बेहतर रिस्पॉन्स देता है। साउंड के लिए भी खास ध्यान दिया गया है। इसमें क्लियर ऑडियो और डीप बास वाले बिल्ट-इन स्पीकर्स हैं। जैसे कि हाल ही में लॉन्च हुए X Pro QLED 2025 Edition में देखा गया था, FX Pro सीरीज़ में भी 2GB RAM और 32GB स्टोरेज होने की संभावना है, जिससे ऐप्स डाउनलोड करने और कंटेंट सेव करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Xiaomi QLED TV FX Pro Series की कीमत 
Xiaomi QLED TV FX Pro Series के पूरी स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग की जानकारी लॉन्च इवेंट पर सामने आएगी। फिलहाल, कंपनी भारत में X Pro QLED TV सीरीज़ ऑफर करती है, जिसमें 43-इंच मॉडल की कीमत ₹31,999 है और 65-इंच वेरिएंट की कीमत ₹64,999 है। ये टीवी 4K QLED पैनल, HDR10+, Dolby Vision और Filmmaker Mode के साथ आते हैं, और इन्हें quad-core A55 चिप, Mali-G52 GPU, 2GB RAM और 32GB स्टोरेज से पावर किया गया है।

Similar News