WhatsApp के तीन जबरदस्त फीचर्स, अब एक साथ 32 लोगों से होगी Video Call पर बात, चेक करें पूरी लिस्ट

WhatsApp Features: व्हाट्सएप कई दमदार फीचर्स पेश करता है। यहां हम प्लेटफॉर्म के तीन धांसू फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो यूजर्स के लिए बड़े ही काम के हैं।;

Update:2024-06-17 18:27 IST
WhatsApp के तीन यूजफुल फीचर्सWhatsApp Features
  • whatsapp icon

WhatsApp Features: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, WhatsApp ने अपने हालिया अपडेट में कुछ दिलचस्प और यूजफुल फीचर पेश किए हैं जो यूजर्स अनुभव को आसान बनाते हैं। साथ ही व्हाट्सएप के नए फीचर्स यूजर्स को थर्ड पार्टी एप पर निर्भरता को को कम करता है। चाहे वह हाल ही में लॉन्च हुए अधिकतम यूजर्स को एक साथ ही वीडियो कॉल पर जोड़ा, या फिर स्क्रीन शेयरिंग जैसे फीचर्स, ये सभी कमाल के हैं। यहां हम आपको व्हाट्सएप के तीन धांसू फीचर्स के बारे में जो आपके बेहद ही काम आ सकते हैं।

WhatsApp के तीन पावरफुल फीचर्स

1. Zoom और Google meet जैसे ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत
व्हाट्सएप ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को वीडियो कॉल में अधिकतम 32 लोगों को जोड़ने की अनुमति देता है। यानी अब आपको वीडियो कॉल पर दो से अधिक यूजर्स को जोड़ने के लिए जूम और गूगल मिट जैसे ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे व्हाट्सएप से ही 32 लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं।

2. स्क्रीन-शेयरिंग फीचर
अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुए, WhatsApp ने वीडियो और ऑडियो कॉल में "स्क्रीन-शेयरिंग" की शुरुआत की है। यह फ़ीचर ऑडियो या वीडियो कॉल के दौरान अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी स्क्रीन शेयर करने में मददगार है। कंपनी ने अपने 'X' हैंडल पर फ़ीचर लॉन्च करने की घोषणा की थी।

3. ट्रांसक्राइब फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही एक ऐसा फीचर पेश करेगा जो वॉयस मैसेज को 'ट्रांसक्राइब' करेगा। शुरुआत में यह फीचर अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, रूसी और हिंदी लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा। यानी आप वॉयस मैसेज को इन पांच भाषाओं में टेक्स्ट में बदल सकेंगे और उसे पढ़ सकेंगे। यह फीचर पहले से ही iPhone के लिए ऐप के बीटा वर्शन पर देखा गया था और रिपोर्ट का दावा है कि इसे जल्द ही Android डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Similar News