Samsung Galaxy F56 5G लॉन्च: मिलेगी सुपर स्लिम बॉडी, 50MP कैमरा, तगड़े AI फीचर्स; कीमत है इतनी  

Samsung Galaxy F56 5G: सैमसंग ने भारत में चुपचाप Galaxy F56 5G को लॉन्च कर दिया है। यह अब तक का सबसे पतला F-सीरीज स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.2mm है।

Updated On 2025-05-09 09:10:00 IST
Samsung Galaxy F56 5G लॉन्च: मिलेगी सुपर स्लिम बॉडी, 50MP कैमरा, तगड़े AI फीचर्स; कीमत है इतनी।

Samsung Galaxy F56 5G: सैमसंग ने भारत में चुपचाप Galaxy F56 5G को लॉन्च कर दिया है। यह अब तक का सबसे पतला F-सीरीज स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.2mm है। F56 5G में फ्लैगशिप डिजाइन एलिमेंट्स के साथ-साथ हार्डवेयर में कुछ अपग्रेड्स भी देखने को मिलते हैं। साथ ही फोन में 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके अलावा यह मिड रेंज स्मार्टफोन Tap & Pay, और Google Gemini जैसी शानदार AI सुविधाएं के साथ आता है। यह फोन विशेषतौर पर बजट सेगमेंट यूजर्स को टारगेट करता है, जो दमदार कैमरा, बैटरी, और स्मार्ट फीचर्स की बदौलत सबसे खास बनता है। आइए अब इस हैंडसेट की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में जानते हैं।  

Samsung Galaxy F56 5G स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के नए Galaxy F56 5G फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स ब्राइटनेस (Vision Booster के साथ) सपोर्ट करता है। फ्रंट और बैक दोनों में Gorilla Glass Victus+ की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन ग्रीन और वायलेट में उपलब्ध होगा।

फोन में Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ LPDDR5X रैम दी गई है। बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस के लिए इसमें वैपर कूलिंग चैंबर भी शामिल है। यह चिपसेट हाई-एंड Snapdragon प्रोसेसर की बराबरी तो नहीं करता, लेकिन डेली यूसेज के लिए पर्याप्त है।

बैटरी और कैमरा
Galaxy F56 5G में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो, इसमें 50MP का मुख्य कैमरा (OIS के साथ) और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सॉफ्टवेयर और अपडेट सपोर्ट
फोन में One UI 7 प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है। सैमसंग ने 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और 6 जनरेशन के Android OS अपग्रेड्स का वादा किया है, जो अब मिड-रेंज सैमसंग फोन्स के लिए स्टैंडर्ड बनता जा रहा है। इसके अलावा, इसमें Samsung Knox Vault, Tap & Pay, और Google Gemini जैसी AI सुविधाएं भी शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता
सैमसंग ने भारत में Galaxy F56 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत ₹25,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹28,999 रखी गई है। खास बात है कि दोनों की स्मार्टफोन पर स्पेशल सेल के तहत ₹2,000 तक बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को इस नए फोन को ₹1,556 प्रति माह से शुरू EMI विकल्प पर खरदीने का सुनहरा अवसर भी दिया जा रहा है।  

Similar News