Samsung Galaxy F55 फोन 17 मई को होगा लॉन्च: प्रमुख स्पेसिफिकेशन आए सामने

Samsung Galaxy F55 Launch date: सैमसंग 17 मई को अपने पावरफुल फोन Galaxy F55 को लॉन्च करने वाला है। इस बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ गए।

Updated On 2024-05-14 13:30:00 IST
Samsung Galaxy F55 17 मई को होगा लॉन्च!

Samsung Galaxy F55 Launch date:  सैमसंग 17 मई को भारत में अपने गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी धीरे-धीरे इस फोन के खासियतों से पर्दा उठा रही है। इस बीच अपकमिंग डिवाइस को ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर देखा गया, जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का पता चलता है। तो आइए यहां सभी विवरण जानते हैं।

Samsung Galaxy F55 का माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव
सैमसंग गैलेक्सी F55 के लिए हाल ही में फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक माइक्रोसाइट लाइव हुई थी। इस वेबपेज ने पुष्टि की है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस होगा। प्रोसेसर को 8GB या 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, डिवाइस संबंधित वेरिएंट पर 8GB और 12GB के वर्चुअल रैम विस्तार का सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, खरीदार माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए स्टोरेज को भी बढ़ा सकते हैं।

डिस्प्ले और कैमरा सेटअप
सैमसंग ने फ्लिपकार्ट पर आगामी गैलेक्सी F55 में 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले होने का खुलासा किया है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। डुअल रिकॉर्डिंग फीचर्स के कारण यूजर्स इस फोन में एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे दोनों से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Vivo Y200 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक, Vivo V29e के रीब्रांड वर्जन के तौर पर जल्द होगा लॉन्च

अन्य खासियतों में, सैमसंग गैलेक्सी F55 में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, नॉक्स सिक्योरिटी, क्विक शेयर, वॉयस फोकस और चार एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और पांच साल सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः Vivo X100s और X100s Pro 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

17 मई को कीमत से उठेगा पर्दा
सैमसंग गैलेक्सी F55 भारतीय बाजार में 17 मई 2024 को लॉन्च होगा। हालांकि, अभी इसकी कीमत की जानकारी सामन नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी लॉन्च के दौरान इसकी कीमत से पर्दा उठा सकती है। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

Similar News