Realme GT7: मार्केट में धमाल मचाने आ रहा रियलमी का नया पावरफुल स्मार्टफोन, 100W फास्ट चार्जिंग, 7000mAh बैटरी से होगा लैस, चेक करें डिटेल्स

Realme GT7 Launch Date: रियलमी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT7 को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग, 7000mAh बैटरी और मीडियाटेक के नए डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट के साथ आएगा।

Updated On 2025-04-03 19:44:00 IST
Realme GT7Realme GT7 Launch date
  • whatsapp icon

Realme GT7 Launch Date: रियलमी ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT7 के बारे में बड़े खुलासे किए हैं। कंपनी के चाइना वाइस प्रेसिडेंट चेस जू ने पुष्टि की कि यह फोन 7000mAh से ज्यादा की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ ही इस फोन में मीडियाटेक के नए डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट होगा, जो इसे 2025 के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स में से एक बनाएगा।

Realme GT7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ (3nm)
  • डिस्प्ले: 144Hz रिफ्रेश रेट वाला BOE पैनल, अल्ट्रा-थिन बेजल
  • बैटरी: 7000mAh+ क्षमता, 100W फास्ट चार्जिंग
  • बिल्ड क्वालिटी: 8.3mm से पतला, वजन 205g से कम, IP69 वाटरप्रूफ रेटिंग
  • अन्य फीचर्स: अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, प्लास्टिक मिडिल फ्रेम

क्यों खास है डाइमेंसिटी 9400+?
Realme के अनुसार, यह चिपसेट 30 लाख+ अंकों का परफॉर्मेंस स्कोर देगा। कंपनी ने GT परफॉर्मेंस इंजन 2.0 का इस्तेमाल किया है ताकि यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस मिले।  इसके अलावा, AI टूल्स और डीपसीक जैसी टेक्नोलॉजी के साथ GT7 यूजर्स को स्मार्ट AI अनुभव भी देगा।

Realme GT7 कब लॉन्च होगा?
रियलमी ने अभी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह अप्रैल 2025 के अंत तक भारत और ग्लोबल मार्केट में आ जाएगा। इसके साथ ही OPPO X8s और vivo X200s भी डाइमेंसिटी 9400+ के साथ लॉन्च होने वाले हैं।

Similar News