Realme GT 7 Series: रियलमी GT 7 सीरीज़ 27 मई को पेरिस में होगी लॉन्च, मिलेगा ग्राफीन IceSense कूलिंग डिज़ाइन
Realme GT 7 Series: रियलमी GT 7 सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च 27 मई को पेरिस में होने जा रहा है। इसमें ग्राफीन IceSense कूलिंग और दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स होंगे।
Realme GT 7 Series: रियलमी ने अपना नया फोन Realme GT 7 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि उसकी GT 7 सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च 27 मई को पेरिस में आयोजित एक इवेंट में होगा। GT 7 प्रो पहले ही भारत में क्वालकॉम के नए Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो चुका है। 27 मई को होने वाले इस कार्यक्रम में GT 7 और GT 7T वेरिएंट्स को पेश किए जाने की संभावना है।
Realme GT 7 Series: जल्द होगा लॉन्च
रियलमी द्वारा शेयर टीज़र्स के अनुसार, यह सीरीज़ इंडस्ट्री की पहली ग्राफीन IceSense कूलिंग डिज़ाइन के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि इस बार की थीम “Power that Never Stops” डिवाइस की लगातार प्रदर्शन और लंबी बैटरी लाइफ पर फोकस करती है।
ब्रांड ने यह भी दावा किया है कि GT 7 डिवाइस लगातार 6 घंटे तक 120FPS पर गेमिंग अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा। भारत में GT 7 और GT 7T जल्द ही realme.com, Amazon.in और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
पहले की रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रियलमी GT 7 और GT 7T को कई बाजारों में टीज़ किया गया था। दोनों मॉडल्स को Geekbench पर देखा गया था और शुरुआत में ऐसा माना गया था कि ये क्रमशः Dimensity 9300 Plus और Dimensity 8400 चिपसेट पर आधारित होंगे। हालांकि, नवीनतम आंतरिक परीक्षण लीक के अनुसार, अब GT 7 में नया Dimensity 9400e चिपसेट हो सकता है, जो CPU और GPU के मामले में 9300+ जैसा है लेकिन इसमें बेहतर थर्मल और पावर एफिशिएंसी दी गई है। GT 7T में संभवतः वही Dimensity 8400 चिप रहेगा।
फोन को कम से कम ब्लू और ब्लैक रंगों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। साथ ही, ऐसी अटकलें भी हैं कि Dimensity 9400e वाला GT 7 बाद में Neo 7 Pro के नाम से चीन में लॉन्च किया जा सकता है।