₹17,999 में आया वॉटरप्रूफ Realme 14T 5G: मिलेगी 6,000mAh बैटरी और ब्राइट AMOLED डिस्प्ले समेत तगड़े फीचर्स
Realme 14T 5G Launched: Realme ने भारत में नया स्मार्टफोन Realme 14T 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में 6,000mAh बैटरी और ब्राइट AMOLED डिस्प्ले दी है।
Realme 14T 5G Launched: Realme ने शुक्रवार को भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Realme 14T 5G लॉन्च कर दिया है। 20 हजार रुपए के के अंदर आने वाला यह फोन पावरफुल बैटरी, ब्राइट डिस्प्ले और शानदार डिजाइन के साथ मिड-रेंज मार्केट में एक मजबूत दावेदार बनकर आया है।
फोन में पावरफुल 6,000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग का पूरा करता है, जिससे यह गिरने या पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा। कंपनी का दावा है कि Realme 14T 5G में सेगमेंट की सबसे ब्राइट AMOLED डिस्प्ले है। आइए अब इसकी कीमत और अन्य फीचर्स भी जान लेते हैं।
Realme 14T 5G की कीमत
Realme 14T 5G को भारत में शुरुआती कीमत ₹17,999 में लॉन्च किया गया है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है। यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा: Lightning Purple, Obsidian Black और Surf Green। इसे भारत में Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ेः- Motorola का धमाका: फोल्डेबल Razr 60 और Razr 60 Ultra लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर तक हर डिटेल
Realme 14T 5G के फीचर्स
Realme 14T 5G में 6.67 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,800x2,400 पिक्सल रेजोलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.7% है। यह TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो रात के समय आंखों पर कम प्रभाव डालता है।
फोन में 6nm पर आधारित ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस Android 15 पर आधारित Realme UI 6 पर चलता है।
ये भी पढ़ेः- Motorola Edge 60 Pro: 30 अप्रैल को 90W चार्जिंग, 50Mp कैमरा और Moto AI फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत
कैमरा और बैटरी
कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 14T 5G में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर) और 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर) शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा (f/2.4 अपर्चर) दिया गया है। यह फोन Live Photo और AI-पावर्ड इमेजिंग फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
Realme 14T 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह फोन IP69 तक की डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे विकल्प मिलते हैं। फोन की मोटाई 7.97mm और वजन 196 ग्राम है।