Best Juicer under 1K: बैचलर्स-स्टूडेंट के लिए बेस्ट है ये टॉप 3 पोर्टेबल जूसर, कीमत मात्र ₹499 से शुरू 

Best Juicer under 1K: अमेजन समर सेल में जूसर मशीन पर भारी छूट मिल रही है। इस दौरान मात्र ₹499 की शुरुआती कीमत पर बढ़िया जूसर पा सकते हैं।

Updated On 2025-05-05 15:31:00 IST
बैचलर्स-स्टूडेंट के लिए बेस्ट है ये टॉप 3 पोर्टेबल जूसर, कीमत मात्र ₹499 से शुरू।

Best Juicer under 1K: गर्मियों के मौसम में ठंडे और ताजगी भरे जूस की डिमांड बढ़ जाती है। लेकिन गर्मी में बाहर का अनहाइजीनिक जूस पीना हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में हम आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हो अमेजन सेल से कुछ ऐसे जूसर (Juicer Machine) लेकर आएं है, जो कम दाम में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं।

यह जूसर मशीन खासतौर पर घर से बाहर अकेले रहने वाले बैचलर्स और स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह जूसर काफी पोर्टेबल और छोटे साइज के जिन्हें बैग में रखकर कहीं भी ले जाया सकता है। खास बात है कि इन मशीन की कीमत  मात्र 499 से शुरू होती है, जिनमें आप स्मूदी से लेकर किसी भी फल और सब्जियों का जूस बना सकते हैं।  

ये भी पढ़े-ः मात्र ₹6,499 में Lava Yuva Star 2 लॉन्च: AI कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स  

Best Juicer under 1K: टॉप 3 जूसर ऑप्शन 

1. Qlect Portable Blender For Smoothie And Juices 
अमेजन पर यह जूसर 65% छूट के साथ 699 रुपए में बेचा जा रहा है। इसमें 0.5 लीटर की कैपेसिटी मिलती है। इसके अलावा,  यह पोर्टेबल ब्लेंडर 1800mAh की रिचार्जेबल बैटरी, 6 स्टेनलेस स्टील ब्लेड्स और 230W मोटर के साथ आता है, जो इसे स्मूदीज़, जूस और शेक्स बनाने के लिए परफेक्ट बनाता है। इसमें 400ml की कैपेसिटी, सेल्फ-क्लीनिंग फीचर, और मैग्नेटिक सेफ्टी लॉक जैसी एडवांस्ड सुविधाएं शामिल हैं, जो इसे ट्रैवल, जिम और ऑफिस यूज के लिए आदर्श बनाती हैं।

2. Portable Blender, USB Rechargeable Mini Juicer Blender
यह पोर्टेबल जूस ब्लेंडर एक बटन से ऑपरेट होता है, 30 सेकंड में ड्रिंक तैयार करता है और 45 डिग्री पर शेक करने से मिक्सिंग बेहतर होती है। इसमें फूड-ग्रेड मटेरियल, ड्यूल ओपनिंग (ऊपर-नीचे), सेफ्टी लॉक सिस्टम और USB चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं, जो इसे ट्रैवल, स्कूल और ऑफिस यूज़ के लिए परफेक्ट बनाती हैं। खास बात है कि इसकी कीमत मात्र ₹497 है।

ये भी पढ़े-ः Flipkart सेल में चौंकाने वाली डील: ₹5000 की बड़ी छूट पर मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा फोन, अभी करें ऑर्डर 

3. KOIOS® PortableBlender, USB Rechargeable Mini JuicerBlender
यह पोर्टेबल USB ब्लेंडर फूड-ग्रेड, नॉन-टॉक्सिक मटेरियल से बना है और CS+C टेक्नोलॉजी के साथ हेल्दी न्यूट्रिशन एक्सट्रैक्ट करता है। इसे एक बटन से चलाया जा सकता है, 30 सेकंड में स्मूदी या जूस तैयार होता है और इसका साइज ट्रैवल के लिए परफेक्ट है। इसमें सेफ्टी प्रोटेक्शन सिस्टम और आसान क्लीनिंग का फीचर भी शामिल है। अमेजन से इसे मात्र ₹499 की कीमत पर खरीदा जा सकता है।  

Similar News