Oppo Reno 12 series की लॉन्च डेट कंफर्म, जान लें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Oppo Reno 12 series की लॉन्च डेट कंफर्म, जान लें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Updated On 2024-06-13 12:48:00 IST
Oppo Reno 12 series 18 जून को होगी लॉन्च!

Oppo Reno 12 series Launch date: ओप्पो ने पिछले महीने चीन में रेनो 12 सीरीज को लॉन्च किया था। लाइनअप में दो मॉडल- रेनो 12 और रेनो 12 शामिल है।अब, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि रेनो 12 और 12 प्रो 18 जून को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। दोनों फोन दमदार फीचर्स से लैस आते हैं। तो आइए इन दोनों डिवाइस के बारे में अब तक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

ओप्पो रेनो 12 सीरीज की लॉन्च डेट (Oppo Reno 12 series Launch date)
ओप्पो की मलेशियाई शाखा ने रेनो 12 और 12 प्रो को मलेशिया में 27 जून को लॉन्च किए जाने की पुष्टि की है। इसलिए, ऐसा प्रतीत होता है कि आगामी 18 जून का लॉन्च इवेंट मुख्य रूप से यूरोपीय बाजार के लिए है। रेनो 12 सीरीज का आधिकारिक लैंडिंग पेज डिजाइन, पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, AI लिंकबूस्ट, बीकन लिंक और 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक जैसी सुविधाओं का खुलासा करता है।

Oppo Reno 12  और Oppo Reno 12 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फोन में 6.7 इंच का AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले होगा जो 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। प्रो वेरिएंट में क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन होगी, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में डुअल-एज स्क्रीन होगी। दोनों फोन ColorOS 14.1-आधारित Android 14 पर काम करेंगे और इनमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

यह भी पढ़ेंः ऑनर ने लॉन्च किए 12,000mAh / 20,000mAh क्षमता वाले दो पावरफुल पावरबैंक, जानें कीमत-फीचर्स

डायमेंशन 7300-एनर्जी चिपसेट रेनो 12 और 12 प्रो के ग्लोबल वर्जन को पावर देगा, जबकि चीनी मॉडल में डाइमेंशन 8250 और डाइमेंशन 9200+ है। दोनों फोन LPDDR4x रैम, UFS 3.1 स्टोरेज, 12 GB वर्चुअल रैम और 80W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएंगे। उम्मीद है कि प्रो मॉडल 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा, जबकि बेस रेनो 12 मॉडल 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन में आएगा।

यह भी पढ़ेंः आ रहा है Motorola का पावरफुल स्टाइलिश फोन, लॉन्च से पहले फुल स्पेसिफिकेशन लीक ​​​​​​​

कैमरा सेटअप
ओप्पो रेनो 12 और 12 प्रो में क्रमशः 32 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट देखने को मिलेगा, जो आप फोन में शानदार सेल्फी ले सकते हैं। दोनों फोन में पीछे की तरफ OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मेन कैमरा होगा। प्रो वेरिएंट में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा, जबकि रेनो 12 में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के असिस्टेंट कैमरे होंगे। दोनों फोन में AI-संचालित फोटोग्राफी फीचर, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और IR ब्लास्टर जैसी अन्य कई फीचर्स होंगे।

Similar News