Motorola फिर मचाएगा धमाल: 8 मई को ला रहा कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग फोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब
Motorola Edge 60s: मोटो Edge 60s स्मार्टफोन को 8 मई को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
Motorola Edge 60s Launched Timeline: Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपना नया Motorola Edge 60s स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन मोटोरोला की ग्लोबली मार्केट में लॉन्च होने वाली Edge 60 सीरीज़ का हिस्सा होगा। कंपनी ने इस आगामी फोन की पहली झलक दिखाते हुए इसका टीजर शेयर किया है। इसके साथ ही ब्रांड फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी द्वारा शेयर प्रमोशनल पोस्टर के मुताबिक, फोन में दमदार वॉटरप्रूफ बॉडी होगी, जो पानी में डूबने या फिर गिरने पर भी खराब नहीं होगा।
इतना ही नहीं फोन में कर्व्ड-एज डिस्प्ले के साथ Dimensity 7400 चिपसेट प्रोसेसर भी मिल सकता है। आइए अब इस लेटेस्ट फोन की लॉन्च डेट और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़े-ः जल्द आ रहा Motorola Razr 60 Ultra: दो स्क्रीन और तगड़े AI फीचर्स के साथ मचाएगा धूम, टीजर हुआ लाइव
Motorola Edge 60s की लॉन्च डेट
Motorola Edge 60s का टीज़र सामने आ चुका है। ब्रांड इस फोन को अपकमिंग फोन को Edge 60 और Edge 60 Pro मॉडल के साथ लॉन्च चीन में लॉन्च करेगा। कंपनी 8 मई को चीन में एक डेडिकेटेड लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें ये सभी डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे।
Motorola Edge 60s में क्या होगा खास
Motorola Edge 60s में 6.7-इंच की P-OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले दी जाएगी, जो 1.5K रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में Dimensity 7400 चिपसेट और 5,500mAh की बैटरी होगी, जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
ये भी पढ़े-ः OnePlus ला रहा नया बजट फोन: मिलेगी 80W फास्ट चार्जिंग, 7,100mAh बैटरी और 8GB रैम
सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जाएगा, जिसमें मैक्रो शूटिंग क्षमताएं भी होंगी। यह डिवाइस IP68/69 रेटिंग के साथ आएगा, जिसकी मोटाई 8.2mm और वजन 190 ग्राम होगा। आधिकारिक पोस्टर के मुताबिक, यह फोन मिंट, पिंक और पर्पल जैसे रंगों में उपलब्ध होगा।